Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले पर अदालत में सुनवाई, फैसला 19 मई को

Mathura
Mathura News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2022 10:23 PM
bookmark

Mathura News: मथुरा (Mathura News) में जिला जज की अदालत में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान एवं शाही ईदगाह मामले की सुनवाई हुई। (Mathura News) सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से लंबी बहस हुई। जिसके बाद जिला जज ने रिवीजन बतौर दायर श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिला जज की अदालत अब 19 मई को यह फैसला करेगी कि 8 लोगों द्वारा दायर की गई याचिका वाद के रूप में स्वीकार की जानी चाहिए या नहीं।

Mathura News

गौरतलब रहे कि न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन ने 30 सितंबर 2020 को श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका को Right To Sue का आधार मानते हुए खारिज कर दिया था। जिसके बाद याचिकाकर्ताओ ने रिवीजन के लिए जिला जज की अदालत का दरवाजा खटखटाया था और 16 अक्टूबर 2020 को जिला जज की अदालत ने अपील को स्वीकार करते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्री कृष्ण जन्म स्थान ट्रस्ट, श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संघ, शाही ईदगाह ट्रस्ट चारों को नोटिस जारी किये थे।

19 मई को फैसला देगी अदालत नोटिस मिलने पर चारो पक्षकारों ने अदालत में अपना पक्ष रखा और आज अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है । अब अदालत 19 मई को यह फैसला देगी की हरिशंकर जैन रंजना सहित 8 लोगों द्वारा दायर किया गया श्री कृष्ण विराजमान का वाद न्यायालय में चलने योग्य है या नहीं।

श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से दायर क्या है वाद अधिवक्ता हरिशंकर जैन, रंजना अग्निहोत्री ने जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व को लेकर 25 सितंबर 2020 को श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर की थी। याचिका में श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह के बीच हुए 1967 में हुए समझौते को खारिज करने की मांग करते हुए 13.37 एकड़ जमीन के स्वामित्व को श्रीकृष्ण जन्मस्थान को सौंपने की मांग की गई है। जिस पर चार पक्षों को नोटिस जारी किए गए थे। चारों पक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्री कृष्ण जन्म स्थान ट्रस्ट, श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संघ, शाही ईदगाह ट्रस्ट ने अदालत में अपना पक्ष रख दिया है और अब अदालत 19 मई को अपना फैसला देगी।

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News बाबा का बुलडोजर, हनुमान मंदिर परिसर में बने काम्प्लेक्स को किया ध्वस्त

Lucknow
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:46 PM
bookmark

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Lucknow News) में अवैध रूप से किए गए निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान तेजी से जारी है। राजधानी लखनऊ में नगर निगम का बुलडोजर खूब गरज रहा है और अवैध जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। लखनऊ के अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने काम्प्लेक्स पर गुरुवार को बुलडोजर चला दिया गया।

Lucknow News

यह काम्प्लेक्स अवैध रूप से तैयार किया जा रहा था। 4 हज़ार स्क्वायर पर बने काम्प्लेक्स को ढहाने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया गया है। इस दौरान भारी पुलिस के साथ नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अमीनाबाद थाने से चंद कदमो की दूरी पर बने पुराने हनुमान मंदिर परिसर में महज़ कुछ महीनों में ही आलीशान मार्केट का ढांचा तैयार हो गया।

अवैध रूप से बने इस मार्केट को तोड़ने के लिए सुबह से नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से अमीनाबाद में डेरा डाल दिया और 4 बुलडोज़र लगाकर अवैध रूप से बन रही इस इमारत को तोड़ना शुरू कर दिया। भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर निगम व जिला प्रशासन की एक महिला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रही और 40 से ज़्यादा मजदूर हथौड़े से इमारत को तोड़ने में जुट गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की जब इस इमारत के ध्वस्तीकरण का काम सुबह सुबह शुरू हुआ तो सूचना मिलते ही 2 लोग इसका विरोध करने पहुंच गए लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन लोगों को हिरासत में लेकर बवाल करने वालों को वहां से थाने में बैठा लिया।

अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर की आड़ में बन रहे इस मार्केट के पीछे अशोक पाठक का नाम सामने आया है। नगर निगम के अधिकारी बताते है कि अशोक पाठक ने इस अवैध निर्माण को कुछ महीने में ही खड़ा कर दिया था पहले कई नोटिस गयी और फिर उसके बाद एफआईआर दर्ज करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की गई।

नगर निगम के अधिकारी बताते हैं कि महावीर ट्रस्ट के ट्रस्टी की आड़ में अशोक पाठक ने नगर निगम की पार्क पर अवैध रूप से मार्केट बना डाला, जिसके बाद लीगल नोटिस व एफआईआर के एकार्यवाई के बाद कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए बुलडोज़र का सहारा लेकर उसे तुड़वाने की कार्यवाई शुरू करनी पड़ी।

अगली खबर पढ़ें

UP News: गोंडा में 4 युवकों ने किशोरी को ऑटो से घसीटा, मारपीट की, दुष्कर्म करते हुए विडिओ बनाया

RAPE013107 1631401890 1631401890
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:18 AM
bookmark
UP News gang rape: घटना 23 अप्रैल की है जब 4 युवकों ने ऑटो रिक्शा को रोका, जिसमें लड़की यात्रा कर रही थी, उसे ऑटो से बाहर खींचकर सड़क किनारे झाड़ियों में ले गए। वहां पर उन 4 लोगों ने किशोरी के कपड़े फाड़े और उसके साथ दुष्कर्म किया। गोंडा (Gonda) जिले के धनेपुर थाना (Dhanepur police station) क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में अपनी चाची के साथ यात्रा कर रही किशोरी को ऑटो से खींच लिया गया और फिर उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई। गोंडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि यह घटना 23 अप्रैल 2022 की है, जब 4 युवकों ने ऑटो रिक्शा को रोका, जिसमें लड़की यात्रा कर रही थी। उस लड़की को वाहन से खींचकर सड़कके  किनारे झाड़ियों में ले गए, जहां उन चारों ने उसके कपड़े फाड़े, मारपीट की और बादमे उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बना लिया। >> यह जरूर पढ़े:- Punjab Corona News: पटियाला के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक ही दिन में 71 छात्र कोरोना पॉजिटिव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष तलाशी अभियान भी शुरू किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज (Additional Superintendent of Police Shivraj) ने बताया कि मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद धानेपुर पुलिस (Dhanepur Police) को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। धनेपुर थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला उसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव में अपनी बीमार माँ को अपनी बहन की बेटी के साथ देखने जा रही थी कि सुनसान जगह पर 4 युवकों ने बच्ची के साथ मारपीट की। उन्होंने किशोरी के साथ भी छेड़-छाड़ की और उसे घसीटकर ईंट भट्ठे के किनारे झाड़ी में ले गए और उसका वीडियो शूट कर लिया जो बाद में वायरल हो गया। >> यह जरूर पढ़े:- Pakistani Tunnel: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 मीटर दूर खोजी पाकिस्तानी सुरंग