Prayagraj News : महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

18 8
Prayagraj News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 11:35 PM
bookmark

Prayagraj News :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो गई। महिला ने ट्रेन में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। रेलवे चिकित्सक एवं टीम ने प्रसव कराया।

Prayagraj News

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 22613 एक्सप्रेस ट्रेन में कल्याण जंक्शन से प्रयागराज की यात्रा कर रही 20 वर्षीय श्रीमती शिव दुलारी पत्नी अमित कुमार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिसकी सूचना प्रयागराज स्थित रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष को दी और तत्काल ही रेलवे चिकित्सक को स्टेशन आने के लिए सूचना दी गई।

रात करीब 11 बजे जब ट्रेन प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची तो रेलवे चिकित्सक डॉ. आशीष अग्रवाल ने शिव दुलारी को अटेंड किया और अपनी चिकित्सीय टीम के साथ प्रसव प्रक्रिया को पूर्ण कराया। डा. आशीष ने बताया कि माँ और नवजात बच्चा (लड़का) पूर्णतः स्वस्थ हैं और प्रथम दृष्टया किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं दिख रही है। बच्चे का वजन लगभग 2.5 किलोग्राम है। डॉ. आशीष अग्रवाल द्वारा चेक कर, मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ घोषित किया तथा दोनों को परिवार जनों को सुपुर्द किया।

इस दौरान डॉ.आशीष अग्रवाल के साथ टीम में महिला अटेंडेंट साक्षी, आया पुष्पा, उप निरीक्षक रितु हमराह मेरी सहेली अभियान ड्यूटी में तैनात लेडी कांस्टेबल प्रेमकुमारी व निशा यादव उपस्थित रहीं।

Gujrat : शराब तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : जीएल बजाज कालिज में जुटे यंग लीडर्स

GL Bajaj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 11:08 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GL Bajaj Institute of Management and Research) और मैचबोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में ‘भविष्य निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ बनने की संभावना’ विषय पर चल रहे दो दिवसीय यंग लीडर्स कॉन्क्लेव-2023 का समापन हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मानव संसाधन एस्मे उपभोक्ता की प्रमुख सोनल कपूर (Sonal Kapoor) और डीएसपीआईएन कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ पंकज दुबे (Pankaj Dubey) ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया।

Greater Noida

सीईओ पंकज दुबे (Pankaj Dubey) ने कॉर्पोरेट जगत में युवा लीडर के रूप में विकसित होने के लिए विश्वास, अखंडता और सशक्तिकरण की भूमिका पर भी चर्चा की। जीपीआर एचआर कंसल्टिंग एलएलपी के संस्थापक डॉ0 जीपी राव और मैचबोर्ड की एमडी एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएल फोरम की संस्थापक डॉ. सागरिका घोषाल ने दोनों दिनों के सभी सत्रों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और आयोजन समिति को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी।

Greater Noida

जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा कि इन दो दिनों के दौरान सीखे गए ज्ञान ने नए साल 2023 में एक नई शुरुआत और आकांक्षाओं को उजागर किया है। डॉ0 निधि श्रीवास्तव (Dr. Nidhi Srivastava) ने कॉन्क्लेव को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए फैकल्टी, स्टाफ सदस्यों और छात्रों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देश भर के लगभग 200 वरिष्ठ विद्वानों और छात्रों ने भाग लिया।
अगली खबर पढ़ें

Lakhimpur kheeri violence: सत्र न्यायाधीश ने Supreme Court से कहा, सुनवाई पूरी करने में पांच साल लग सकते हैं

1500x900 402141 ashish mishra lakhimpur kheri
Lakhimpur kheeri violence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:20 AM
bookmark
Lakhimpur kheeri violence: नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई पूरी करने में करीब पांच साल लग सकते हैं। यह बात सत्र न्यायाधीश ने Supreme Court से कही। बता दें, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा भी एक आरोपी है।

Lakhimpur kheeri violence

  शीर्ष अदालत को भेजे पत्र में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा है कि मामले में अभियोजन पक्ष के 208 गवाह, 171 दस्तावेज और फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की 27 रिपोर्ट हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन की पीठ ने कहा, वह (सत्र न्यायाधीश) कह रहे हैं कि सामान्य परिस्थितियों में पांच साल लग सकते हैं। सर्वोच्च अदालत ने पिछले महीने सत्र अदालत से पूछा था कि उस अदालत में अन्य लंबित या प्राथमिकता वाले मुकदमों की समय-सारणी से समझौता किए बिना लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई पूरी करने में सामान्य तौर पर कितना समय लगने की संभावना है। पीठ अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को एसयूवी से कुचलने के मामले में आशीष मिश्रा की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता से इस बात की पुष्टि करने को कहा कि क्या घटना में कथित रूप से किसानों को रौंदने वाली एसयूवी में सवार तीन लोगों की हत्या के मामले में दर्ज एक अलग मुकदमे में नामजद चार आरोपी अभी भी हिरासत में हैं। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख मुकर्रर की। तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उस समय हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे, जब किसान क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकी के मुताबिक, एक एसयूवी ने चार किसानों को कुचल दिया था, जिसमें आशीष मिश्रा भी सवार था। घटना से आक्रोशित किसानों ने कथित तौर पर एसयूवी के चालक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी थी। हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया था। पिछले साल छह दिसंबर को निचली अदालत ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में मिश्रा और 12 अन्य के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों में आरोप तय किए थे, जिससे सुनवाई की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया था। मामले के अन्य आरोपियों में अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ ​​सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडेय, लवकुश राणा, शिशु पाल, उल्लास कुमार उर्फ ​​मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

Panjab News : दो बजे तक ड्यूटी पर आएं अफसर, वर्ना Suspend: मुख्यमंत्री