Lucknow News : समान नागरिक संहिता पर चर्चा के लिए मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की लखनऊ में बैठक

Screenshot 2023 02 05 150141
Lucknow News : Meeting of Muslim Personal Law Board in Lucknow to discuss Uniform Civil Code
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:07 AM
bookmark
Lucknow News : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) समान नागरिक संहिता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को लखनऊ में बैठक कर रहा है। एआईएमपीएलबी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बोर्ड की कार्य समिति की एक बैठक कर रहे हैं। हम समान नागरिक संहिता पर चर्चा करेंगे कि क्या इसे एक ऐसे देश में लागू करना मुनासिब है जहां विभिन्न जाति धर्म के लोग रहते हैं।’’

Lucknow News :

  उन्होंने कहा कि बैठक में जिन दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उनमें वक्फ की सुरक्षा और गरीब एवं मुस्लिमों की शिक्षा के लिए इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, आदि शामिल है। साथ ही यह चर्चा भी की जाएगी कि महिलाओं का जीवन कैसे बेहतर हो और सामाजिक जीवन में उनकी भागीदारी बढ़े। बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने कहा कि इस समुदाय के समक्ष मौजूद मुद्दों में धर्म परिवर्तन, ज्ञानवापी और इस तरह के अन्य मामलों पर चर्चा की जा सकती है। एआईएमपीएलबी में 51 कार्यकारी सदस्य हैं जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के लिए ‘बूस्टर डोज’ की तरह है ‘भारत जोड़ो यात्रा’, चुनावी राज्यों में असर देखना बाकी

अगली खबर पढ़ें

Birth Anniversary of Saint Ravidas : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास की प्रतिमा पर शीश नवाया

Screenshot 2023 02 05 145533
Birth Anniversary of Saint Ravidas: Chief Minister Yogi Adityanath bowed his head at the statue of Saint Ravidas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Feb 2023 08:28 PM
bookmark
Birth Anniversary of Saint Ravidas : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को संत रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे, वहां शीश नवाया और दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री को मंदिर के सेवादारों ने रुमाल बांधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति स्वरूप संत रविदास की तस्वीर भेंट की।

Birth Anniversary of Saint Ravidas :

  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संत रविदास के सभी शिष्यों और भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि संत रविदास ने कठिन श्रम एवं समर्पण को बहुत महत्व दिया था।उन्होंने कहा, “संत रविदास जी ने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कहकर समाज को कर्म का एक बड़ा संदेश दिया था।”योगी ने सद्गुरु निरंजन दास से भी भेंट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़ा।

UP News : कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्होंने कहा, “आज बहुत शुभ दिन है। 646 वर्ष पूर्व एक दिव्य ज्योति काशी की पवित्र धरती पर प्रकट हुई थी, जिसने सद्गुरू रामानंद जी महाराज के सानिध्य में आध्यात्मिक अभ्यास किया था। आज हम सभी को यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि कैसे मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया गया।” मुख्यमंत्री ने कहा, “आज सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मैं सीर गोवर्धन से जुड़े सभी भक्तों और शुभचिंतकों को बधाई देता हूं। हम सभी जानते हैं कि समर्पण के साथ सद्गुरू ने हमेशा कर्मसाधना को महत्व दिया।”  
अगली खबर पढ़ें

UP News : कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

13 4
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark

UP News : मुजफ्फरनगर (उप्र)। परिवार द्वारा एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाए जाने के बाद जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से यहां एक कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

UP News

पुलिस ने रविवार को बताया कि मिरानपुर कस्बे में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद कब्र से आस मोहम्मद (30) का शव निकाला गया और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रही है।

आस मोहम्मद के रिश्तेदार अकिल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, मेहर सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह से आस मोहम्मद ने 11 जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने 25 जनवरी को सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया और इस मामले में जांच चल रही है।

Pervez Musharraf : कारगिल युद्ध के सूत्रधार से दुबई में निर्वासन तक का सफर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।