Site icon चेतना मंच

Cyber Crime: स्वामी रामदेव के नाम पर फिर हुई ठगी, साइबर गिरोह सक्रिय

cyber crime

cyber crime

Noida/Jewar/Haridwar : नोएडा/जेवर/हरिद्वार। योग गुरू स्वामी रामदेव (Yoga Guru Swami Ramdev) के पंतजलि योगपीठ (Patanjali Yogapeeth)  में ईलाज कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी (cyber crime) का एक और मामला प्रकाश में आया है। जेवर कस्बे के एक व्यक्ति से ठगों ने 50 हजार रूपए ठग लिए।

मिली जानकारी के मुताबिक जेवर कस्बे में रहने वाले कदम सिंह ने अपना ईलाज कराने के लिए वेबसाइट (cyber crime) के जरिए पंतजलि योगपीठ में बुकिंग करायी थी। बुकिंग की नियत तिथि पर जब कदम सिंह स्वामी रामदेव के आश्रम पंतजलि योगपीठ पहुंचा तो उसे बताया गया कि यहां उसके नाम की कोई बुकिंग है ही नहीं। तब श्री सिंह को ठगी का पता चला। दरअसल किसी ठग गिरोह ने फर्जी वेबसाइट के जरिए यह ठगी की है। श्री सिंह से पूरे 50600 रूपए ठगे गए हैं।

Advertising
Ads by Digiday

Sedition Law: राजद्रोह कानून पर SC की रोक, जानें कब तक दर्ज नहीं होंगे केस

स्वामी रामदेव ने संगठन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जानकारी स्वामी जी व योगपीठ के उच्च प्रबंधन को दे दी गयी है। पहले भी ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। सभी मामलों की शिकायत प्रबंधन ने पुलिस से कर रखी है। अभी तक उत्तराखंड पुलिस ठगों का सुराग नहीं लगा पाई है। इन अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि यह एक गंभीर मामला है।  यदि लोग इसी प्रकार ठगे जाते रहे तो आम जनता का व्यवस्था के ऊपर से विश्वास ही उठ जाएगा।

चेतना मंच ने किया था खुलासा

चेतना मंच ने स्वामी रामदेव के नाम पर ठगी करने के मामले का पहले ही खुलासा किया था। चेतना मंच के 5 मई के अंक में इस संबंध में विस्तार से समाचार प्रकाशित हुआ है।

Exit mobile version