Site icon चेतना मंच

Dadri News : ड्राईवर को नींद आने पर कार पुलिस तोड़ नहर में गिरी

Dadri: दादरी। थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत कोट के पुल से आज सुबह एक होंडा सिटी कार नहर में गिर गई। कार में सवार 5 लोगों में से ड्राईवर की मौत हो गई, जबकि चार को गंभीर हालत में दादरी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी पुलिस को सुबह सूचना मिली के दादरी स्थित कोट पुल की नहर में एक कार गिर गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दिल्ली से होंडा सिटी कार सिकंदराबाद जा रही थी। कार में 5 लोग सवार थे।  जैसे ही कार कोट की नहर के पुल के पास पहुंची तभी ड्राइवर को नींद आने के चलते कार पुलिस तोड़कर नहर में गिर गई। कार गिरते ही आसपास के लोगों ने नहर में कूदकर कार सवार सभी को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो गई। मृतक कार चालक की पहचान चांद (19 वर्ष) पुत्र यामीन निवासी सिकंदराबाद के रूप में हुई है।

वही नहर से निकाले गए अन्य लोगों की पहचान मोहम्मद शाद पुत्र अकरम निवासी चौधरी वाड़ा नई बस्ती सिकंदराबाद, सारिम (24 वर्ष) मोहम्मद रियासत निवासी इदरीश कॉलोनी सिकंदराबाद, आसिफ (18 वर्ष) पुत्र मोमिन निवासी चौबिया बाड़े सिकंदराबाद, जीशान (18 वर्ष) पुत्र जाकिर निवासी सोंधिया वाड़ा सिकंदराबाद के रूप में हुई है। घायलों को दादरी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आसपास के लोगों का मानना है कि अगर आस-पास के गांव वाले वहां नहीं होते तो शायद ही चार लोग बच पाते। गांव वालों की मदद से ही इन चारों की जान बच पाई।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version