Site icon चेतना मंच

Jewar : घर में घुसकर युवक के गले में फंदा डालकर हत्या

Noida News: Married woman committed suicide by hanging

Noida News: Married woman committed suicide by hanging

Jewar : जेवर । कस्बे के मौहल्ला बुन्देला चौक जेवर में पडोस के पांच नामजद लोगों ने युवक के मकान में घुसकर गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंची मृतक की मॉ व भाभी ने घटना को लेकर शोर मचाया तो नामजद आरोपी मौके से फरार हो गये बहोशी की अवस्था में परिजन युवक को जेवर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक के पिता ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

मौहल्ला बुन्देला चौक जेवर निवासी गजराज  का पुत्र सुनील कुमार 22 सोमवार को अपने मकान की दुसरी मंजिल पर आराम कर रहा था तभी पडोस के मौहल्ला खलीफान जेवर निवासी रामगोपाल, बलवीर, महेश, बंटी व लोकेश अचानक सुनील के मकान पर पहुंचे और सुनील की माता व भाभी से पुछा की सुनील कहां है उन्होने बताया की वह मकान की दुसरी मंजिल पर आराम कर रहा है वह उससे मिलने के बहाने दुसरी मंजिल पर पहुंच गये और दस मिनट बाद नीेच उतर का आ गये उसके बाद सुनील की मॉ व भाभी भी दुसरी मंजिल पर पहुंची तो सुनील के गले में पडे फंद को देख उनकी चीख निकल गयी शोर शराबा की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और बहोशी की अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया मौत की ख्सबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार मच गयी ।

Advertising
Ads by Digiday

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना की मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है घटना के नामजद आरोपी फरार है जिनकी तलाश के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है।

सेना में जाने का था सपना
सुनील कुमार ने इंटर की पढाई की थी वह सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था जिसके लिये वह कठिन परिश्रम भी कर रहा था मृतक का बडा भाई भी सेना में तैनात है सुनील की मौत से परिजन सदमे में है सुनील अपने तीनों भाईयों में सबसे छोटा था और अपने परिवार का लाडला भी था ।

बैकफुट पर आयी पुलिस
बीती रात सुनील के पिता ने पांच लोगो पर पुत्र की हत्या करने के आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी मगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह तक मामला दर्ज नही किया पुलिस हत्या का आत्महत्या बता रही थी जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया की पोस्टमार्टम से सुनील का शव का तब तक दाह संस्कार नही किया जायेगा जब तक पांचों लोगो के खिलाफ एफआईआर नही हो जाती मामले की गंभीरता को भांपते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एफआई आर की कांपी मृतकों के परिजनों को सौंप दी।

Exit mobile version