Thursday, 18 April 2024

Jewar News : किसान जीतेगा तो देश जीतेगा: डा.महेश शर्मा

Rabu Pura: रबूपुरा। सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने जेवर में अनुसूचित जाति के लिए शुरू की…

Jewar News : किसान जीतेगा तो देश जीतेगा: डा.महेश शर्मा

Rabu Pura: रबूपुरा। सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने जेवर में अनुसूचित जाति के लिए शुरू की गयी खाद्य कृषि यंत्र से संबंधित योजना का शुभारंभ किया। नगला करौली गांव में सांसद ने इस योजना का शुभारंभ करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को भी संबोधित किया।

इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि देश की ताकत किसान है, किसान जीतेगा तो देश जीतेगा। डॉ महेश शर्मा ने पूसा इंस्टीट्यूट के द्वारा गांव में किसानों को निशुल्क दवाइयां बीज व कृषि यंत्र दिए जाने के लिए पूसा इंस्टीट्यूट की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्थान की तरफ से किसानों को कृषि यंत्र फलदार वृक्षों के बीच और अनेकों दवाइयां निशुल्क भेंट की गई।
कृषि वैज्ञानिक डा. मानसिंह ने कहा कि 1955 से लेकर 1965 तक किसानों को अपनी फसल लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस योजना से उन्हें सहूलियत मिली है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जेवर अशोक शर्मा, सोनू वर्मा, संजीव शर्मा, सतपाल तालान, मनोज जैन, बॉबी शर्मा, चौधरी उदयवीर सिंह, पंकज कौशिक, धर्मेंद्र भाटी, अमित नागर, उमेश नागर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Post