Site icon चेतना मंच

Jewar News : सांसद ने किया सौर उर्जा इकाई का उद्घाटन

Jewar: जेवर । गौतमबुद्घनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने जेवर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 केवी की सौर ऊर्जा इकाई का उद्घाटन किया। वोल्वो कार इंडिया द्वारा स्थापित यह इकाई वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली उपलब्ध कराएगी। सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करते हुए सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य और नवीकरणीय ऊर्जा हमारी सरकार के केंद्र बिंदु हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र 100 से ज्यादा गांवों की सेवा कर रहा है और एक लाख से ज्यादा लोग इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पावर बैक अप की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी।

एसोचौम के सेक्रेटरी जनरल दीपक सूद ने बताया कि एसोचौम भारतीय इंडस्ट्री को समुदायों तक उसकी पहुंच बनाने के लिए भागीदार बनाता है ताकि लोग अपने जीवन की गुणवत्ता सुधारने में प्रौद्योगिकी से लाभ उठा सकें। उक्त कार्यक्रम में वोल्वो आटो इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्याति मल्होत्रा, अमित जैन्, संदीप जैन, सीएसआर प्रमुख एसोचैम, डा. अनिल गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक, रंजीत कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर एसोचैम, सतपाल तालान, मनोज जैन, संजीव शर्मा, उदयवीर चौधरी, अशोक शर्मा, संजय रावत, सोनू वर्मा, धर्मेन्द्र भाटी, त्रिलोकचन्द शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज आदि काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version