Site icon चेतना मंच

Noida : सिंगापुर में नौकरी दिलाने के लिए 22 लाख रूपये

नोएडा  Noida । विदेश में नौकरी  (job abroad) दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 10 जालसाज  (10 Fraudster) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त सेक्टर-70 Sector – 70  में आशियाना होम (Ashiana Home) में अपना कार्यालय चला रहे थे।

पुलिस ने मौके से छह लाख, 74 हजार रुपए ,17 मोबाइल फोन, 7 लैपटॉप ,एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।  सेक्टर-75 Sector -75 में रहने वाले एक व्यक्ति से सिंगापुर  (Singapore) में नौकरी दिलाने के नाम पर 22  लाख  (22  lakh) की ठगी की थी। वादी नरेन्द्र सिंह की तहरीर पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की।

Advertising
Ads by Digiday

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह  (Additional DCP Ranvijay Singh) ने बताया कि सेक्टर-75  में कार्यालय खोलकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पवन, जितेश, रामकिशन, दीपेंद्र, प्रदीप, अरविंद, तेजपाल, रोहित, सुभाष, रामस्वरूप को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन लोगों ने सेक्टर-75 में रहने वाले नरेंद्र सिंह से सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रूपये की ठगी की थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की। पकड़े गए अभियुक्त अब तक लगभग डेढ़ सौ लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version