Site icon चेतना मंच

Noida News: नोएडा के स्कूल में 3 टीचर समेत 13 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Noida News 13 students including 3 teachers were found corona positive in Noida school

Noida News 13 students including 3 teachers were found corona positive in Noida school

Noida News:  नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को 13 विद्यार्थियों और 3 शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्कूल प्रबंधन (School Management) ने 18 अप्रैल 2022 तक स्कूल बंद कर दिया है।

मंगलवार को 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं (Pre-Board Examinations) भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। स्थानीय स्कूल ने सकुर्लर जारी कर दिया है। इस बात को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है।

Advertising
Ads by Digiday

स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि, बीते 5 दिनों में कक्षा 9 वीं (Section-E), 12वीं (Section-B) और कक्षा 12वीं (Section-D) में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 3 शिक्षकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

>> ये भी पढ़े:- Deoghar: देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हादसा, रोप- वे की ट्रॉली टूटने से कई लोग घायल

स्कूल प्रबंधन ने संक्रमण के फैलने के कारण सभी कक्षाएं 18 अप्रैल तक स्थगित कर दी हैं। स्कूल में 12 व 13 अप्रैल को ऑनलाइन पढ़ाई होगी, जबकि शेष चार दिन स्कूल पूरी तरह से बंद रहेगा।

इस दौरान प्रबंधन स्कूल को सेनेटाइज करेगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आए तो उनकी जांच कराए।

18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित बच्चों की तीनों कक्षाओं के सभी बच्चों को 24 घंटे पहले की ही RTPCR व एंटीजन नेगेटिव रिपोर्ट (Antigen Negative Report) के साथ ही बच्चों को स्‍कूल भेजें।

>> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा

Noida News: कोरोना से बचाव के उपाय

>> ये भी पढ़े:- Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना ये तीनों डेवलपमेंट अथॉरिटी इस साल खर्च करेंगी 15 हजार करोड़ रुपए

Exit mobile version