Site icon चेतना मंच

Noida News : मंत्री से मिले किसान, सोमवार को करेंगे वार्ता

Noida : नोएडा ।  ग्राम नगली वाजिदपुर में 40 वर्ष पुरानी आबादी के तोडफ़ोड़ के विरोध में सैकड़ों किसान  एकत्र होकर हरौला के बरात घर में पहुंचे। वहां से जैसे ही किसान सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय के लिए कूच की  तैयारी कर रहे थे। तभी एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने उन्हें समझा कर मंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। कल सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों की मुलाकात उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से कराई गई। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि किसानों की समस्याएं मुख्य रूप से 10 परसेंट मुआवजा, आबादी को लेकर है।

इस पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे सचिवालय में उनसे सोमवार को उनसे मिलकर वे उनकी समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं सुखबीर खलीफा ने किसानों की तरफ से  मंत्री को अवगत कराया कि प्राधिकरण के अधिकारी अपने वादों पर खरे नहीं उतरते, आए दिन आश्वासन देते रहते हैं और उनको पूरा नहीं करते। मिलने गए किसानों में राजेंद्र चौहान, अशोक चौहान, सुरेंद्र प्रधान आदि किसान मौजूद थे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version