Friday, 29 March 2024

Noida News: आरोपियों के बजाए पीडि़त को ही हिरासत में लिया

तत्काल निलंबित हो सेक्टर-56 चौकी प्रभारीः महेश सक्सेना Noida : नोएडा । सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-55 में चौंकाने वाला…

Noida News: आरोपियों के बजाए पीडि़त को ही हिरासत में लिया

तत्काल निलंबित हो सेक्टर-56 चौकी प्रभारीः महेश सक्सेना

Noida : नोएडा । सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-55 में चौंकाने वाला एक मामला प्रकाश मेंआया है। जिसमंे सेक्टर-56 पुलिस चौकी प्रभारी ने मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही करने की बजाए पीडि़त समाजसेवी को ही हिरासत में लेकर चौकी में बैठा लिया।
सेक्टर-56 पुलिस चौकी द्वारा मारपीट करने वालों पर मेहरबानी करने तथा पीडि़त समाजसेवी को हिरासत में रखने के खिलाफ कई समाजसेवी संगठनों में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्थानीय सांसद, विधायक तथा पुलिस के शीर्ष अफसरों से भी की गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक समाजसेवी राजन श्रीवास्तव सेक्टर-55 में निःशुल्क भोजन खिलाते हैं। आज जब उनकी भोजन वाली गाड़ी आई तो पड़ोस मेंरहने वाले किसी मल्होत्रा नामक व्यक्ति की कार भोजन खिलाने वाले स्थान पर खड़ी थी। उन्होंने पड़ोसी को कार हटाने को कहा, लेकिन कार हटाना तो दरकिनार पड़ोसी तथा उनके दो बेटों ने राजन श्रीवास्तव पर हमला कर दिया तथा उनके साथ मारपीट कर दी।

आरोप है कि मौके पर पहुंची सेक्टर-56 पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करने की बजाए राजन श्रीवास्तव को ही हिरासत में लेकर चौकी में बैठा लिया। मामले की जानकारी मिलने पर नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना समेत सैकड़ों समाजसेवी लामबंद हो गये तथा चौकी प्रभारी की इस हरकत पर आक्रोश जताया।  उन्होंने  मांग की है कि सेक्टर-56 चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। मामले की जानकारी भाजपा नेताओं को भी दी गयी। खबर लिखे जाने तक मामला तूल पकड़े हुए था।

Related Post