Thursday, 28 March 2024

Noida News : एमिटी में भारत की एकीकृत थिएटर कमांडस पर एक दिवसीय सम्मेलन

Noida : नोएडा। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान (Founder President of Amity…

Noida News : एमिटी में भारत की एकीकृत थिएटर कमांडस पर एक दिवसीय सम्मेलन

Noida : नोएडा। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान (Founder President of Amity Education Group and Renowned Educationist Dr. Ashok Kumar Chauhan) ने कहा है कि जीवन में व्यवहारिक ज्ञान अत्याधिक जरूरी है। सैन्य सेवाओं में कार्य करने वाले व्यक्ति काफी कुछ सीखकर अपने व्यवहारिक जीवन में उसका उपयोग करते हैं।
एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज द्वारा सेंटर फॉर ज्वांइट वार फेयर स्टडीज के सहयोग से ” भारत के एकीकृत थिएटर कमांडस – संभावनाएं और चुनौतियां” पर एक दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन के आयोजन पर डा. अशोक चौहान ने यह बात कही।

इस सम्मेलन में दक्षिण नेवल कमांड के पूर्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला, 21 कॉर्प्स के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफ्ट जनरल पी एस मेहता, पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेशन मेजर जनरल राजीव नारायण, पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ एयर मार्शल राजीव सचदेवा, पूर्व एमजी एओसी सेंट्रल कमांड मेजर जनरल राजन कोच्चर, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और एमपी के पूर्व राज्यपाल लेफ्ट जनरल के एम सेठ ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के महानिदेशक लेफ्ट जनरल एक के गिडिऑक ने अतिथियों का स्वागत किया।
दक्षिण नेवल कमांड के पूर्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने संबोधित करते हुए कहा कि एकीकृत थिएटर कमांडस वर्तमान समय की मांग है और थियेटर, युद्ध से जुड़ा हुआ है। इतिहास ने सदैव इंगित किया है कि युद्ध की सफलता, थियेटर रणनीती पर आधारित होती है।

21 कॉर्प्स के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफ्ट जनरल पी एस मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतर थियेटर वैश्विक दृष्टिकोण पर आधारित होते है। हम अपने युद्ध की कार्यप्रणाली का निर्माण बिना मिशन के करते है और थियेटर कमांडस से मिशन की जानकारी होगी। उन्होनें थियेटर कमांडस की चुनौतियों को बताते हुए कहा कि संयुक्त सेनाओं में कौन किसे रिर्पोटिंग करेगा, नई तकनीकी का विकास करना, भारतीय तकनीकी को अपनाना आदि प्रमुख चुनौतियां है। थियेटर कमांडस में हमें पहले आने वाली चुनौतियों का निरकारण ढूूंढना होगा।

छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और एमपी के पूर्व राज्यपाल लेफ्ट जनरल के एम सेठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि थियेटर कमांडस समय की मांग है। यह सेनाओं को मिलकर कार्य करने और अपनी क्षमता का पूर्णत उपयोग कर संयुक्त योजना और संयुक्त कार्यप्रणाली में सहायक होगा।

इस अवसर पर सेंटर फॉर ज्वांइट वारफेयर स्टडीज के निदेशक लेफ्ट जनरल सुनिल श्रीवास्तव, एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, पूर्व डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेशन लेफ्ट जनरल पी आर कुमार, सहित एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के रिसर्च स्कॉलर कमांडर  दीपक वाजपेयी, एयर कमांडर अमन नौटियाल ने अपने विचार व्यक्त किये। 

कमांडर 

Related Post