Friday, 19 April 2024

Noida News: अपात्र राशन कार्ड धारकों से नहीं होगी वसूली

Noida : नोएडा । अपात्रों के राशन कार्ड सरेंडर करने के मामले में अब जिला सूचना अधिकारी ने मेरठ मंडल…

Noida News: अपात्र राशन कार्ड धारकों से नहीं होगी वसूली

Noida : नोएडा । अपात्रों के राशन कार्ड सरेंडर करने के मामले में अब जिला सूचना अधिकारी ने मेरठ मंडल आयुक्त के हवाले से सूचना जारी की है। ‘चेतना मंच’ ने कल प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था।
मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपात्र राशनकार्ड धारकों के राशन कार्ड अपात्रता की जांच के बाद निरस्त किए जाएंगे। यह एक रूटीन प्रक्रिया है। निरस्त राशन कार्ड धारकों से कोई वसूली नहीं की जाएगी। जो राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर करना चाहते हैं उनसे भी कोई वसूली नहीं की जााएगी।

बता दें कि 12 अप्रैल को जिला अधिकारी का हवाला देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने चेतावनी दी थी कि अपात्र राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें। ऐसा न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी तथा अब तक दिये गए राशन के कीमत की वसूली बाजारी दर के आधार पर की जाएगी। इसके भय से लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिये। अब प्रदेश सरकार कह रही है कि उनके द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी ही नहीं हुआ। इसको लेकर सरकार की काफी भद पिट रही थी। अब जिला प्रशासन भी सरकार की भाषा बोलने लगा तथा नयी विज्ञप्ति जारी की है।
प्रदेश भर में कार्ड सरेंडर करने की होड़ लग गई थी। अप्रैल में 43 हजार लोगों ने कार्ड सरेंडर किए। मई में भी यही आलम रहा।

पूरे प्रकरण की होगी जांच: शर्मा
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जिन जिलों में किसके आदेश पर डुगडुगी बजवाकर वसूली की चेतावनी दी गई, इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट भेजने का कहा है। वसूली का तो प्रावधान ही नहीं है, पता नहीं यह कैसे किया गया। सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया है। हम तो इस योजना से लोगों को जोड़ रहे हैं। एक अप्रैल से 17 मई तक 1.17 लाख लोगों के कार्ड बनाए गए हैं।

Related Post