Site icon चेतना मंच

Noida News : आबोहवा में इजाफे को होगा तीन लाख पौधारोपण

Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण इस वर्ष भी शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए तीन लाख पौधे रोहित करेगा। खास बात यह है कि पौधे लगाने वाली एजेंसी व संस्थान को तीन वर्षों तक पौधों का अनुरक्षण भी करना पड़ेगा। देखभाल में विफल रहने पर दोबारा पौधे लगाने होंगे।

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के प्रभारी निदेशक तथा विशेष कार्याधिकारी(ओएसडी) इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि पौधे लगाने की रिपोर्ट प्रति वर्ष प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधा लगाने वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। पार्क के अलावा विभिन्न स्थानों पर मौजूद ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज पर भी पौधे लगाये जाएंगे। श्री सिंह ने बताया कि ये पौधे वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेक्टर-145 के नलगढा में 18 एकड़ के क्षेत्रफल में लगाए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-84 में 7 एकड़ ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-15 में 8.5 किलोमीटर, सेक्टर-155 में पांच एकड़, पार्क  तथा 10 किमी क्षेत्रफल में पौधे रोपित किए जाएंगे। इसी तरह सेक्टर-151 में 5.88 एकड़ ग्रीन बेल्ट तथा 11 किमी में सेक्टर-158 में 5.50 एकड़ पार्क तथा 8 किमी क्षेत्र में, सेक्टर-163 में 35 किमी एवं 10 एकड़ ग्रीन बेल्ट के अलावा 50 एकड़ पार्क तथा एफएनजी पर 3.50 किमी क्षेत्रफल में पौधारोपण किया जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version