Noida News : नामी बिल्डर सुपरटेक के विरुद्ध जन आक्रोश जारी, लगे सुपरटेक चोर है के नारे

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 31 अक्टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “विद्युत निगम ने प्राधिकरण से 19 सबस्टेशन बनाने के लिए मांगी भूमि” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में करोड़ों की लागत से स्काडा सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सुविधा आधुनिक है। इसके तहत फाल्ट या बिजली संबंधी खराबी होने पर बिना देरी के जानकारी मिलेगी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने सीईओ डॉ. लोकश एम और विद्युत यांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक के साथ स्काडा सेंटर के सफल संचालन के लिए चर्चा की। इसके साथ विभिन्न सेक्टरों में 19 सबस्टेशन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया। सीईओ ने भूमि चिह्नीकरण कर उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया है। इन स्थानों के लिए मांगा प्रस्ताव : सेक्टर-63डी, 63जी, 63जे, 63एच, 117,65, एनएसईजेड, 80 न्यू-2, भंगेल, 80सी, 140, 138, 124, 126, 16, 108, 132, 8, 59 में सबस्टेशन बनाने के लिए मुख्य अभियंता ने सीईओ से भूमि देने के का अनुरोध किया। जिले में हेल्प डेस्क के साथ विद्युत वितरण की नई व्यवस्था शुरू हुई है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कार चालक की लापरवाही चार साल के बच्चे की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-31 के ए ब्लॉक में बुधवार शाम कार पीछे करते समय टक्कर लगने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। एसीपी प्रवीण सिंह का कहना है कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी आशीष निठारी में रहकर मजदूरी करते हैं। बुधवार शाम को घर के नजदीक ही सड़क किनारे सेक्टर-36 निवासी कारोबारी जयंत शर्मा की कार खड़ी थी। आशीष का बेटा अभि दुकान से चॉकलेट लेने निकला था। इस बीच जयंत शर्मा ने स्विफ्ट डिजायर कार को लापरवाही से पीछे किया। कार अनियंत्रित होकर तेज गति से चली और अभि को टक्कर मारते हुए दीवार के पास जाकर रूक गई। अभि टायर के नीचे आ गया। उसकी चीख निकलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए तुरंत उसे सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि कार ऑटोमेटिक है। जैसे ही जयंत ने कार को स्टार्ट किया तो उसमें बैंक गियर लगा हुआ था। एक्सीलेटर पर पैर पड़ते ही कार तेज गति से पीछे की तरफ दौड़ गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इधर, अभि के घरवालों ने बताया कि मां ने उसे चॉकलेट लेने के लिए 10 रुपये दिए थे। वह दुकान के लिए निकला लेकिन लौटकर घर नहीं आया।
Hindi News:
अमर उजाला ने 31 अक्टूबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “इस सप्ताह प्रदूषण और स्मॉग बढ़ने की संभावना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण की धुंध और स्मॉग से बृहस्पतिवार को शहर ढका रहा। शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह भी स्मॉग की चादर छाई रहेगी। ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है। बृहस्पतिवार को सुबह से भी प्रदूषण की धुंध छाई हुई थी। स्मॉग के साथ छाई प्रदूषण की धुंध से विजिबिलिटी धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके साथ ही बादलों की आवाजाही बनी हुई थी और धूप के दर्शन नहीं हो रहे थे। नोएडा में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई जबकि एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई और ऐसे में प्रदूषण धुल गया। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि इन दिनों पूर्वी हवाएं चल रही हैं और हवाओं की गति चार से पांच किलोमीटर प्रतिघंटा है ऐसे में नमी बनी हुई है और प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। महेश पलावत ने बताया कि प्रदूषण और फॉग मिलने से स्मॉग बन जाता है। इन दिनों हल्का स्मॉग है लेकिन स्थिति ऐसी रही और प्रदूषण की धुंध बढ़ गई तो स्मॉग भी बढ़ जाएगा।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 31 अक्टूबर 2025 का प्रमुख समाचार “युवाओं के परिश्रम और नवाचार से सशक्त भारत का होगा निर्माण” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि आज का भारत युवाओं की शक्ति पर गर्व करता है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह देश के पुनर्निर्माण का मार्ग है। जब भारत का - युवा अपने कौशल, परिश्रम व नवाचार से आगे बढ़ेगा, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होगा। यह बातें बृहस्पतिवार को नालेज पार्क के आइआइएमटी कालेज में आयोजित युवा सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहीं। कार्यक्रम का आयोजन भाजयुमो ने किया था। मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फार लोकल का मंत्र दिया है। इसका अर्थ हम अपने देश के संसाधनों, अपने उत्पादों और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जीवन का लक्ष्य केवल नौकरी तक सीमित न रखें, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा भाजपा सदैव युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण के कार्य में अग्रणी रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान ने हर युवा को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा, युवा समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारे युवा आत्मविश्वास के साथ अपने कौशल को राष्ट्र सेवा में लगाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास श्रीवास्तव, आइआइएमटी कालेज के प्रबंध निदेशक डा. मयंक अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नाग, वीरेंद्र भाटी, कर्मवीर आर्य, अर्पित तिवारी, शक्ति रावल, बालेश्वर नागर आदि मौजूद रहे।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “5,300 हेक्टेयर में होगी रबी की बोआई, खाद और बीज उपलब्ध” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि कृषि विभाग ने इस रबी फसल का बेहतर उत्पादन का खाका खींच दिया है। शासन से 53 सौ हेक्टेयर भूमि पर रबी की बोआई का लक्ष्य तय किया है। किसान बोआई कार्य समय से पूरा करे, इसके लिए सहकारी समितियों पर खाद-बीज उपलब्ध करा दिया गया है। समितियों में सदस्यता लेने वाले किसानों को प्राथमिकता पर बीज व उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में इस बार रबी फसल की 53,127 हेक्टेयर खेती में की जाएगी। धान की फसल कटने के बाद से ही किसानों ने रबी फसल की बोआई के लिए सिंचाई व जुताई आदि तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने बताया रबी फसल तय रकबा के अनुसार खाद और बीज की मांग की गई थी। आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है। 53 सौ ऐक्टेयर खेती में 1119 मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत पड़ेगी। इसके सापेक्ष 5227 टन यूरिया का स्टाक मिल चुका है। किसान 226 रुपये जमा कर समितियों में आजीवन सदस्य बनकर सुविधाओं का लाभउठा सकते हैं। रबी फसल की बोआई की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. शिवाकांत द्विवेदी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद बीज उपलब्ध कराएं।
Noida News:

