Noida News : नामी बिल्डर सुपरटेक के विरुद्ध जन आक्रोश जारी, लगे सुपरटेक चोर है के नारे

Super
Public outrage continues against renowned builder Supertech, slogans of Supertech Chor Hai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 APR 2023 03:49 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। एक अदद आशियाने के लिए जीवनभर की कमाई बिल्डरों को देने के बावजूद निवासी चैन से नहीं रह पा रहे हैं। हर दिन किसी न किसी सोसायटी में बिल्डरों के खिलाफ निवासी आंदोलन के लिए बाध्य होते हैं। अब सुपरटेक बिल्डर के इकोविलेज-1 सोसाइटी के निवासी बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं के लिए बीते आठ दिनों से धरने पर बैठे नागरिकों ने आज सुपरटेक चोर है के नारे लगाए। निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें परेशान कर रखा है। वर्षों से हम सिर्फ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हम चैन से कभी नहीं रहे हैं।

Noida News

प्राधिकरण और प्रशासन ने भी कुछ नहीं किया सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं का वर्षों से टोटा है। लाखों रुपये खर्च कर यहां आशियाना बनाने वालों ने अनेक बार बिल्डर को समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन, बिल्डर ने कभी भी समस्याओं के समाधान की कोई कोशिश नहीं की। इस बात से कुपित होकर निवासियों ने अब आरपार की लड़ाई का मन बनाया है। सोसायटी के लोग बीते आठ दिनों से बेमियादी धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे नि​वासियों का कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए बिल्डर के अलावा जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से भी कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं किया।

Noida News : ग्रेटर नोएडा की आफिसर कालोनी के गेट पर मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

सांसद और विधायक ने भी नहीं सुनीं बात सुपरटेक के ईकोविलेज-1 के निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय सांसद और विधायक से भी मुलाकात की। लेकिन, वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अब उन्होंने सांसद और विधायकों से वहां वोट मांगने से मना कर दिया है। धरनास्थल पर लगाए गए बैनर पर लिखा है, सुपरटेक ईकोविलेज-वन की जनता त्रस्त, सांसद और विधायक मस्त। वहां एक अन्य पोस्टर पर लिखा है 'सुपरटेक चोर है के लगे नारे, पीड़ित लोग 'योगी योगी' पुकारे।

Noida News

पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं सोसायटी में धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सुपरटेक ईकोविलेज-1 में लगभग 5,000 लोग रह रहे हैं, लेकिन कोई भी कभी चैन से नहीं रहा। कभी बिजली को लेकर, तो कभी खराब निर्माण के कारण इमारतों के धंसने के कारण हम लोग परेशान हैं। अब गर्मी में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। बिल्डर ने बिजली 900 किलोवॉट का कनेक्शन लिया हुआ है, लेकिन लोग उस हिसाब से ज्यादा हैं। ऐसे में बिजली की समस्या होती रहती है। वोल्टेज लगातार कम होने और लाइट कटने की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में यहां गर्मी में रहना कठिन होता है। इनका इंफ्रास्ट्रक्चर इतना कमजोर है कि पावर सप्लाई ठीक से नहीं हो पाता है। हम लगातार यह दिक्कत उठाते रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए थक-हारकर हम धरने पर बैठे हैं।

Noida News: नोएडा के कॉल सेंटर में जमकर चले लात घुसे, एक हमलावर धरा गया

एक किलोवाट के लिए बिल्डर मांग रहा 29,400 रुपये धरने पर बैठे एक अन्य निवासी ने बताया कि जब बिजली सप्लाई कम है और लोग ज्यादा हैं तो ऐसे में हमें जरूरत है ज्यादा पावर सप्लाई की। लेकिन, अब बिल्डर कह रहा है कि पावर बढ़ाना है तो कम से कम 29,400 रुपये एक केवी का देना होगा। यह रकम बहुत ज्यादा है। एनपीसीएल से कहीं ज्यादा है। हम मांग कर रहे हैं कि बिजली का रेट इतना ज्यादा न हो। हम बीते रविवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हम यहां से नहीं उठेंगे। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : अब प्राधिकरण के खिलाफ मैदान में उतरेंगे स्कूली बच्चे

WhatsApp Image 2023 04 29 at 4.39.06 PM
Greater Noida News : Now school children will fight against the authority
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 APR 2023 04:58 PM
bookmark
अमन भाटी Greater Noida News : प्राधिकरण पर किसानों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव निरंतर रूप से जारी है। पीड़ित किसानों के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भी अब पीछे नहीं हटेंगे। बच्चों द्वारा कल प्राधिकरण के सामने स्कूली ड्रेस में प्रदर्शन किया जाएगा। 2 मई को होने वाली विशाल पंचायत के लिए बड़ी संख्या में किसान संगठन महापड़ाव में आकर अपना समर्थन जाहिर करने लगे हैं। इस क्रम में आज किसान बेरोजगार सभा का पूरा संगठन सैकड़ों की संख्या में पड़ाव में आकर तन मन धन से आंदोलन में शामिल होने का ऐलान करके गया है। आज के धरने की अध्यक्षता बाबा रामचंद्र ने की। धरने का संचालन किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने किया।

Greater Noida News :

  अब पीड़ित किसानों के बच्चे भी होंगे धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों के साथ-साथ अब बच्चों ने भी प्राधिकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ठान ली है। प्राधिकरण पर महापड़ाव डाले हुए पीड़ित किसानों के बच्चे भी अब पीछे नहीं हटेंगे। 30 अप्रैल को यह बच्चे अपनी स्कूली ड्रेस में किसानों के साथ मिलकर प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। अब बच्चों ने भी माता-पिता का साथ देने और आर पार की लड़ाई लड़ने की मन में ठान ली है। जब तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक वह इसी तरह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। लोग बड़ी संख्या में धरने पर आकर किसानों को दे रहे समर्थन इसी तरह किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष अशोक ने आकर अंबावता की तरफ से अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि 2 मई को होने वाली विशाल किसान महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। इसी तरह मानीताऊ कंपनी की सीटू यूनियन के 50 से भी अधिक मजदूरों ने यूनियन अध्यक्ष फिरोज खान और महासचिव संतोष के नेतृत्व में आकर धरने पर अपना समर्थन जाहिर किया। आंदोलन को और तेज करने का किया आह्वान धरने को किसान बेरोजगार सभा के नेता सुबे राम भाटी, राजेंद्र प्रधान, अजय पाल प्रधान, पप्पू प्रधान, किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, किसान सभा के नेता गवरी मुखिया सुरेंद्र यादव, बुध पाल यादव, महाराज सिंह प्रधान, तेजपाल प्रधान घोड़ी, किसान सभा के सचिव मनोज प्रधान खानपुर, संदीप थापखेड़ा, बिजेंद्र नागर खोदना खुर्द, भीम विजेंदर और काले दिनेश यादव ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने प्राधिकरण द्वारा की जा रही मनमानी और वादाखिलाफी पर गुस्सा जाहिर करते हुए आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया है। 2 मई को प्राधिकरण को घेरेंगे किसान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नेताजी ने ऐलान करते हुए कहा कि हम लोग तब तक महापड़ाव डाले रहेंगे जब तक कि किसानों के 10% आबादी कुल आठ और अन्य मुद्दों का हल नहीं हो जाता। अजय पाल भाटी रामपुर फतेहपुर ने ऐलान किया कि 2 मई को हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण को घेरने का काम करेंगे। जिससे कि प्राधिकरण और सरकार के गूंगे बहरे अधिकारियों के कान खोले जा सकें और किसानों के खिलाफ लिए जा रहे निर्णय को पलटा जा सके। किसानों की एक टीम कर रही लोगों को जागरूक किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को धता बताते हुए 10% प्लाट देने से मना कर दिया है। इसी तरह प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुपके से साजिश कर किसानों का साढे 17% प्लाट के आरक्षण में मिलने वाला तोता कर दिया है। न्यूनतम प्लाट का साइज 40 मीटर होता था उससे पहले 150 मीटर होता था उसे खत्म कर दिया है। इसी तरह पुनर्वास के लिए दिए जाने वाला 6% आबादी प्लॉट का प्रावधान भी खत्म कर दिया है। किसानों में इस बात को लेकर भारी रोष है। किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है। किसान सभा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पर्चा बाटकर 2 मई को होने वाली विशाल महापंचायत के लिए अपील कर रहे हैं किसान सभा की एक टीम की जिम्मेदारी सभी किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियों को महापड़ाव में शामिल करने के लिए बुलावा देने की लगाई गई है।

Noida Latest News: नोएडा में पकड़े गए दो शातिर ठग, नटवरलाल को भी दे दी मात

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, समस्याओं के निस्तारण कराने का दिया आश्वासन

WhatsApp Image 2023 04 29 at 1.59.29 PM
Greater Noida News: Authority officials inspected, assured to solve problems
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 APR 2023 02:09 PM
bookmark
 

Greater Noida News :

 अमन भाटी Greater Noida News : सेक्टर बीटा वन में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण के OSD रजनीकांत पांडे, स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर बिजेंद्र कुशवाहा, उधान विभाग के सीनियर मैनेजर कपिल सिंह, सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी के द्वारा सेक्टर बीटा वन के सभी ब्लॉकों का निरीक्षण किया गया। समस्याओं का निरीक्षण कर अधिकारियों द्वारा निवासियों को समस्याओं का समय से निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया गया।

Greater Noida News :

  निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मिली यह समस्याएं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सेक्टर beta1 में हो रही समस्याओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान हरेंद्र भाटी द्वारा अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें सेक्टर बीटा वन में समय पर झाड़ू नहीं लगती है। जिसके कारण पत्तों के ढेर जगह-जगह पड़े रहते हैं। सेक्टर बीटा वन में जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े हुए हैं। जिससे सेक्टर गंदा दिखाई देता है। सेक्टर की स्ट्रीट लाइट की स्थिति बहुत दयनीय है, अधिकांश लाइटें बंद है। सेक्टर बीटा वन के पार्कों में समय पर पानी ना लगने के कारण घास सूख रही है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। झाड़ियां खड़ी हुई है। सेक्टर के सभी पार्कों में झूले टूटे हुए हैं। दोनों उधान के ठेकेदार पर लगाया 1 लाख का जुर्माना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उद्यान विभाग के सीनियर मैनेजर कपिल सिंह के द्वारा उधान के ठेकेदार पर 1 लाख का जुर्माना लगाया एवं 7 दिन में सभी पार्को एवं झूलों को सही करने के निर्देश दिए गए। निवासियों द्वारा अधिकारियों के सामने सेक्टर में हो रही समस्याएं रखी गई। अधिकारियों सेक्टर में घूमकर समस्याओं का जायजा लिया और समय से निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित इस मौके पर ब्रजपाल नागर, हरेंद्र भाटी, मनोज नागर, सुरेश शर्मा, टेक्निकल संजीव शर्मा, सुपरवाइजर राजसिंह नागर, पंकज , सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश पाल, ठेकेदार राजू शर्मा, सुंदर भाटी, संजय शर्मा, सुपरवाइजर परवेश, मलबा सुपरवाईजर सचिन नागर, सीवर सुपरवाईजर जयनागर , राजीव, सचिन भाटी, जल सुपरवाइजर योगेंद्र देव और सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Greater Noida West : सुपरटेक के खिलाफ धरने पर बैठे निवासियों के साथ मारपीट