Site icon चेतना मंच

Sharda University : शारदा यूनिवर्सिटी फंसी विवाद में

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। इस औद्योगिक नगरी में स्थित शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University )  एक फिर विवादों में फंस गयी है। इस यूनिवसिर्टी का विवादों से पुराना नाता है। यूनिवर्सिटी के संस्थापक के पास अकूत धन कहां से आया है। इस बात को लेकर कहानियां चलती रहती हैं। ताजा विवाद एक परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर है। शारदा यूनिवर्सिटी का बीए पॉलिटिकल साइंस का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रश्न पत्र में कथित तौर पर छात्रों से फासीवाद, नाजीवाद और हिंदुत्व के बीच समानताएं लिखने के लिए कहा गया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता, विकास प्रीतम सिन्हा ने विश्वविद्यालय के बीए राजनीति विज्ञान के पेपर की कॉपी शेयर की है.

शेयर किये गए कथित तौर पर प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया है कि ‘क्या आप फासीवाद / नाज़ीवाद और हिंदू दक्षिणपंथी (हिंदुत्व) के बीच कोई समानता पाते हैं? तर्कों के साथ विस्तृत करें  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने अब भौंहें चढ़ा दी हैं.
ट्विटर पर #banshardauniversity भी ट्रेंड कर रहा है.

Advertising
Ads by Digiday

भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि यूनिवर्सिटी का नाम ‘शारदाÓ पर कृत्य देखिए कि परीक्षा में छात्रों को ‘हिन्दुत्व’ को अनिवार्य रूप से फासी और नाजीवाद के समकक्ष सिद्ध करने के लिए कहा जा रहा है. यह प्रश्नपत्र कथित रूप से किसी मुस्लिम शिक्षक द्वारा बनाया गया है.

Exit mobile version