Site icon चेतना मंच

UP Election: BSP ने जारी की 53 प्रत्‍याशियों की पहली सूची, नोएडा से कृपाराम शर्मा को टिकट

UP Election 2022 bsp candidate list

UP Election 2022 bsp candidate list: मायावती ने जारी की पहली सूची.

UP Elections 2022: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर सभी दल अपने-अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 53 उम्‍मीदवारों की पहली सूची (BSP Candidate List) जारी की है. इसमें नोएडा (Noida BSP Candidate), दादरी (Dadri BSP Candidate) और जेवर विधानसभा सीट (Jewar BSP Candidate) के भी प्रत्‍याशियों के नाम हैं.

बसपा ने यूपी विधानसभ चुनाव (UP Election) के लिए नोएडा (Noida BSP Candidate) से कृपाराम शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं दादरी सीट पर मनवीर सिंह भाटी बसपा से चुनाव लड़ेंगे. जेवर विधानसभा सीट से बसपा ने नरेंद्र भाटी डाडा को टिकट दिया है. इसके अलावा हापुड़ के धौलाना से वासिद प्रधान, हापुड़ (एससी) से मनीष कुमार सिंह और गढ़मुक्‍तेश्‍वर से मोहम्‍मद आरिफ को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertising
Ads by Digiday

 

गाजियाबाद के लोनी से हाजी आकिल चौधरी, मुरादनगर से हाजी अय्यूब इदरीशी, गाजियाबाद से सुरेश बंसल और मोदीनगर से पूनम शर्मा को टिकट दिया गया है.

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने राजकुमार भाटी को बनाया दादरी से प्रत्याशी, जमीनी स्‍तर के हैं नेता

वहीं शामली के कैराना से राजेंद्र सिंह उपाध्‍याय, शामली से बृजेंद्र मलिक को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा बागपत के छपरौली से मोहम्‍मद शाहिन चौधरी को टिकट दिया है. बड़ौत से अंकित शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है.

मेरठ के सिवालखास से मुकर्रम अली, सरधना से संजीव कुमार धामा, हस्तिनापुर (एससी) से संजीव कुमार जाटव, किठौर से कुशल पाल मावी, मेरठ कैंट से अमित शर्मा, मेरठ दक्षिण से कुंवर दिलशाद अली को टिकट दिया गया है.

Exit mobile version