Site icon चेतना मंच

UP Election 2022: हमारा भावी विधायक कैसा हो

Noida : नोएडा। गौतमबुद्धनगर में इन दिनों चुनावी माहौल है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी तय हो गये और चुनावी प्रचार में जुटे हैं। गौतमबुद्धनगर सहित प.उप्र के अधिकतर जिलों में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जहां अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं नोएडा (Noida), ग्रेटरनोएडा Greater Noida), दादरी (Dadri) व जेवर विधानसभा (Jewer Assembly) की जनता भी अपने भावी विधायक से कुछ अपेक्षाएं रखती है। जनता की इन्हीं उम्मीदों को हम अपने जागरूक पाठकों के सामने ला रहे हैं। पाठक हमें भावी विधायक को लेकर अपने विचार हमारे फोन नंबर-8750041610 ई-मेल chetnamanch.pr@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम पाठकों के विचारों को जनता के सामने रखेंगे।

 

Advertising
Ads by Digiday


Sindhu Ravi

जो जमीनी काम करे

निवेदाफाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सिंधु रवि का कहना है कि हमारे क्षेत्र का विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि शहर के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें। जो कि अभी तक नहंीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयानक महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए था। विधायक को हमेशा लोगों की मदद व जरूरत के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।

 


Kalpana Mishra

महिलाओं को दे सुरक्षा

लायंस क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट पीआरओ व गरिमा विहार सेक्टर-55 निवासी श्रीमती कल्पना मिश्रा ने कहा कि हमारा विधायक पढ़ा लिखा व क्षेत्र की समस्याओं को समझने व उन्हें दूर करने की क्षमता रखने वाला होना चाहिए। वह सिर्फ अपना फायदा न देखकर समाज व क्षेत्र के लिए कार्य भी करे। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खासतौर पर और कदम उठाए जाएं।

 


Vikas Jain

आम आदमी की पहुंच में हो

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि वे अपने व्यापारी वर्ग का समर्थन उसी को देना चाहते हैं जो कि व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें। श्री जैन ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि आम जनता का दु:ख-दर्द समझे व जब भी किसी आम व्यक्ति को जरूरत हो तो वह उनकी पहुंच में हो तथा उनकी यथासंभव मदद करे।


Pushkar Sharma

विकास है मुद्दा

समाजसेवी व नवऊर्जा संस्था के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जिसे क्षेत्र की समस्याओं की भलिभांति जानकारी हो तथा उन्हें पूरा करने के लिए कार्य कर सकें। जिनमें चिकित्सा, बेरोजगारी प्रमुख है। श्री शर्मा ने बताया कि यदि ये मुददे दूर हो जाएं तो निश्चित रूप से हमारे शहर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि विधायक को विकास की पगडंडी पर चलना होगा।

Rekha Sharma

खुद का दृष्टिïकोण हो

संकल्प इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा का मानना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए जिसका समाज व क्षेत्र के लिए खुद का दृष्टिकोण हो व खुद निर्णय ले जबकि हमारे पूर्व विधायक कुछ लोगों के प्रभाव में रहकर कार्य करते हैं जिससे आम लोगों की समस्याएं उन तक नहीं पहुंच पाती। विधायक ऐसा होना चाहिए जो खुद की रणनीति बनाए व उसी के अनुसार क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करे।


Satyaveer Singh

हर वर्ग का काम हो

लघुउद्योग भारती के महासचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि क्षेत्र के हर समुदाय के लिए कार्य करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहे। क्षेत्र की मुख्य समस्या अच्छी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। श्री सिंह ने कहा कि विधायक चूंकि हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए उन्हें चाहिए कि उत्तर प्रदेश सरकार से हमारे उद्योग के लिए कुछ कार्य करें व उद्योगिक इकाईयों की समस्याओं को दूर करने में मदद करें।

Exit mobile version