Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए जबकि एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में छानबीन करनी शुरू कर दी है।
इलाज के दौरान मासूम की मौत
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां की एक कॉलोनी में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। जिसकी चपेट में एक ही परिवार के छह लोग आ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जिनमें से पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आग की लपटों से कॉलोनी में हाहाकार
बताया जा रहा है कि घर में आग लगने से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद लोगों ने तुरंत घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। बताया जा रहा है कि जब तक लोगों को घर से बाहर निकाला गया तब तक परिवार के सदस्य बुरी तरह से झुलस चुके थे। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
गैस स्टोव जलाते समय हुआ हादसा
इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त का कहना है कि, एक कपल किराए पर अपने बच्चों और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ रह रहा था। आगे उन्होंने बताया कि, बुधवार की शाम महिला खाना बनाने के लिए गैस स्टोव जला रही थी, इस दौरान अचानक आग लग गई जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।
अजब-गजब : ट्रैक पर लेटा रहा शख्स, ऊपर से गुजर कर चली गई ट्रेन, फिर हुआ ये…
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।