Site icon चेतना मंच

युवा कारोबारी के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया लंगड़ा,घटना से कारोबारियों में था रोष

Ghaziabad Kidnappers Encounter

Ghaziabad Kidnappers Encounter

Ghaziabad Kidnappers Encounter :  गाजियाबाद पुलिस ने सीमेंट कारोबारी के अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में सफलता हासिल की है।  अपहरणकर्ताओं से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश विजेंद्र को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया जबकि उसके साथी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस मुठभेड़ के दौरान तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

दिन दहाड़े हुआ था कारोबारी का अपहरण,होने वाली थी शादी 

आपको बता दें कि गाजियाबाद में अपहरणकर्ताओं ने युवा सीमेंट कारोबारी अचल सिंगल का अपहरण करने की कोशिश की थी लेकिन अचल सिंगल अपनी सूझ बुझ और हिम्मत से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बच निकला था आपको बता दें कि अगले महीने ही अचल सिंगल की शादी भी होने वाली थी ।

कब हुआ कारोबारी का अपहरण

Ghaziabad Kidnappers Encounter 

पीड़ित के पिता शिव कुमार ने बताया कि अचल रोज सुबह अपनी दुकान पर 9:00 बजे जाता था और 12 तारीख को भी वह अपनी दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था लेकिन घर से 100 मीटर की दूरी पर ही एक कार आकर खड़ी हुई और अचल के वहां पहुंचते ही दो युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और गाड़ी की डिक्की में बंद कर दिया।  अचल को अपहरण कर वे लोग मेरठ की तरफ ले जाने लगे ,लेकिन अचल की खुशकिस्मती थी की गाड़ी की डिक्की लॉक नहीं हो पाई थी और अचल ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी की डिक्की को खोली और वह चलती कर से कूद गया और इसके बाद उसने शोर मचा दिया जिससे आसपास के लोग उसकी मदद के लिए जमा हो गए।

अपनी सूझ बुझ और हिम्मत से बचा अचल

लोगों को वहां एकत्रित देख बदमाश मौके से फरार हो गए । अचल ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी।  इस घटना के बाद से ही अचल सिंगल का परिवार दहशत में है । मोदीनगर की बिसोखर रोड पर अचल सिंगल और उनके परिवार का सीमेंट का कारोबार है ।

अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया लंगड़ा

अचल के पिता शिव कुमार सिंघल इलाके के पुराने व्यवसायी हैं । उनके पास सीमेंट की एजेंसी है।  साथ ही उनकी एक किराने की दुकान भी है।   कारोबारी अचल सिंगल कि अगले महीने शादी भी होने वाली थी और वही व्यवसाय को संभाल रहा था।  दिनदहाड़े हुई इस अपहरण की वारदात से नाराज व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में हंगामा भी किया था।  अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुएमुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया है । जिसमें एक बदमाश पैर पर गोली लगने से घायल हो गया है।Ghaziabad Kidnappers Encounter

प्रमुख समाजसेवी, रोटेरियन त्रिलोक शर्मा के पुत्र विकास शर्मा का निधन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version