Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित मीडिया मजेस्टिक टावर की एक लिफ्ट में सोमवार को एक मासूम बच्चा फंस गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग को मिली, कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश करता रहा मासूम

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे पूरी घटना की सच्चाई सामने आई है। वीडियो में देखा गया कि बच्चा लिफ्ट में सवार होने के बाद एक साथ कई फ्लोर के बटन दबा देता है। कुछ ही देर में जैसे ही लिफ्ट चालू हुई, बच्चा अंदर से जबरदस्ती दरवाजा खोलने की कोशिश करता है, जिससे लिफ्ट बीच में ही रुक जाती है। इसके बाद बच्चा दरवाजा बंद कर देता है, लेकिन तब तक लिफ्ट फंस चुकी थी। यहां देखें वीडियो…

CCTV में देखकर लगाई मदद की गुहार

लिफ्ट में फंसने के बाद बच्चा घबरा गया और रोने लगा। मदद की उम्मीद में उसने लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की तरफ देख कर मदद की गुहार लगाई। सौभाग्य से मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी लाइव सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही उन्होंने बच्चे को फंसा देखा, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाज़ा खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में न तो लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी थी, न ही मेंटेनेंस में कोई कमी। यहां तक कि किसी कर्मचारी की भी कोई लापरवाही सामने नहीं आई। पूरी घटना दरअसल बच्चे की शरारत और नासमझी के चलते हुई।

अभिभावकों के लिए सबक

यह घटना उन सभी माता-पिता के लिए एक चेतावनी है जो हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं। अक्सर बच्चे जिज्ञासावश या शरारत में लिफ्ट से छेड़छाड़ करते हैं, जो कभी-कभी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। गनीमत रही कि इस बार समय रहते बच्चे को देख लिया गया और अनहोनी टल गई। Ghaziabad News

गाजियाबाद की गलियों में सख्त निगरानी, बीट पुलिस को मिला नया मिशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।