Site icon चेतना मंच

कांवड़ियों से टच हुई गाजियाबाद पुलिस की जीप, कांवड़ियों ने जमकर काटा बवाल

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News :  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक बार कांवड़ियों ने उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं गुस्साए कांवड़ियों ने गाड़ी ही पलट दी। बताया जा रहा है यह बवाल कांवड़ियों ने इसलिए काटा क्योंकि एक गाड़ी कांवड़िए से टकरा गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला? Ghaziabad News

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का है, जहां कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की है। इतना ही नहीं गुस्साए कांवड़ियों ने गाड़ी को पलट दिया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी कांवड़िए से टकरा गई थी इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद  में कांवड़ियों से गाजियाबाद पुलिस की जीप टच हो हो गई थी, जिसके बाद  मौके पर जमा कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। कांवड़ियों ने पुलिस की जीप तोड़ डाली और उसे पलट दिया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कांवड़ियों के हंगामे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आज (29 जुलाई) को सावन का दूसरा सोमवार है। सोमवार को गाजियाबाद के बपुधाम थाना क्षेत्र के दुहाई में कांवड़ियों ने खूब हंगामा किया।आरोप है कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कुछ कांवड़ियों से गाजियाबाद पुलिस की जीप टच हो गई । इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया और गाजियाबाद पुलिस की जीप के शीशे तोड़ दिये और उसे पलट दिया। कांवड़ियों का हंगामा काफी देर तक जारी रहा। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचकर कांवड़ियों को समझाकर शांत करने में जुटे हुए है।

सहायक पुलिस आयुक्त का आया बयान

इस मामले की जानकारी देते हुए  अभिषेक श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर ने बताया कि थाना मधुबन बापुधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास समय करीब 10.15 पर एक गाडी द्वारा एक कांवड़िये को टक्कर लगने का प्रकरण संज्ञान में आया। जिसमें गु्स्सा होकर कांवड़ियों द्वारा गाडी में तोड-फोड कर दी गई । प्राप्त सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर वापस भेजा गया । जाँच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त गाडी को अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था। जिसके द्वारा कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में अनाधिकृत रुप से प्रवेश किया गया । चालक तथा गाडी दोनों को कब्जे में ले लिया गया है । चालक द्वारा यह गाडी हाइड्रिल विजिलेंस के लिए चलाई जाती है । पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

मैनुपरी में 3 कांवड़ियों को बस ने मारी टक्कर

वहीं इस बीचउत्तर प्रदेश के मैनपुरी से भी कांवड़ियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एक डबल डेकर बस ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिसके कारण 3 कांवड़िएं गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कांवड़ियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। फिलहाल घायल हुए कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा किशनी थाना इलाके में हुआ। Ghaziabad News

तेज रफ्तार बोलेरो ने दो कांवड़ियों को कुचला, परिवार में मातम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version