Site icon चेतना मंच

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब NCR से ही मिलेगा…

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए वैष्णो देवी जाने का रास्ता अब और भी आसान हो गया है। अब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट जाने की झंझट से नहीं गुजरना पड़ेगा, क्योंकि गाजियाबाद से सीधी फ्लाइट उपलब्ध हो गई है। यह सेवा 23 मार्च से शुरू हो चुकी है और इस फ्लाइट का समय सुबह 9:30 बजे है। इसके बाद, जम्मू से हिंडन के लिए फ्लाइट दोपहर 1 बजे की होगी, जो 2:30 बजे तक हिंडन एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

श्रद्धालुओं की सेवा में शुरू की जाएंगी फ्लाइट

अब नवरात्र के समय, जब वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है, यह फ्लाइट सेवा और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। इसके अलावा, हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को चेन्नई के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू की गई थी, जिसमें 177 यात्री सवार हुए थे।

अब खत्म होगी घंटों लाइन लगे रहने की झंझट

दूसरी ओर, जो यात्री ट्रेन से यात्रा करने का सोच रहे थे उन्हें अब थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है और वेटिंग लिस्ट 200 से ऊपर जा रही है। कई लोग गाजियाबाद जंक्शन पर टिकट रिजर्वेशन के लिए लंबी लाइन में खड़े रहते हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। नवरात्र के चलते वैष्णो देवी जाने वालों की तादाद और बढ़ने वाली है। टिकट की भारी मांग को देखते हुए अब फ्लाइट सेवा एक बेहतरीन विकल्प बन गई है। Ghaziabad News

हिंडन एयरपोर्ट से 1 मार्च से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version