Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस विभाग ने एक अहम कदम उठाया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने 11 उपनिरीक्षकों (दारोगाओं) के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बदलाव का मकसद थाना और चौकी स्तर पर निगरानी को बेहतर बनाना और क्षेत्रीय पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना है।
इस तबादले में विनीत कुमार चौधरी को नंदग्राम थाने से स्थानांतरित कर प्रताप विहार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं डीसीपी सिटी के पीआरओ मानवेंद्र सिंह को अब हल्का प्रभारी, पुराना बस अड्डा नियुक्त किया गया है।
इन पुलिस अधिकारियों को मिली नई तैनाती
कुलवंत सिंह – सिहानी गेट थाने से स्थानांतरित होकर लोहिया नगर चौकी प्रभारी बनाए गए।
सतेंद्र कुमार बघेल – कोतवाली से स्थानांतरित होकर कैला भट्ठा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
विक्रांत सिंह – नंदग्राम थाने से मोरटा चौकी प्रभारी बनाए गए।
विकास कुमार – नंदग्राम थाने से लोहा मंडी चौकी प्रभारी के रूप में तैनात हुए।
राहुल दीक्षित – मधुबन बापूधाम थाने से स्थानांतरित होकर राजनगर सेक्टर-9 चौकी प्रभारी बने।
संजीव कुमार – विजयनगर थाने से नया बस अड्डा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मनोज कुमार – विजयनगर थाने से कचहरी चौकी प्रभारी बनाए गए।
जूली सिंह – पुराना बस अड्डा पिंक बूथ प्रभारी नियुक्त हुईं।
देवेश कुमार – अब डीसीपी सिटी के पीआरओ के रूप में कार्य करेंगे।
पुलिस विभाग का मानना है कि इस पुनर्गठन से प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी और आम जनता को और बेहतर पुलिस सेवाएं मिलेंगी। Ghaziabad News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।