Site icon चेतना मंच

गाजियाबाद में बनेगा पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी मिलेगा ये फायदा

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल गाजियाबाद में पहला बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क के लिए गाजियाबाद की नगर निगम ने 17 करोड़ की लागत तैयार की है, जो 65 एकड़ भूमि में बनाने के लिए खर्च की जाएगी। वहीं शासन ने प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दे दी है। जल्द शासना आदेश जारी करेगा।

Ghaziabad News

मिली जानकारी के अनुसार महामाया स्टेडियम के पीछे सिद्धार्थ विहार में बायो डायवर्सिटी पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि बायो डायवर्सिटी पार्क को बेहतरीन पिकनिक स्पाट के रूप में बनाकर तैयार किया जाएगा। जो प्रदूषण को कम करने में भी मददगार साबित होगा, क्योंकि यह पार्क नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन के नजदीक बनाने वाला है।

Ghaziabad News

पार्क के पास है रैपिड ट्रेन स्टेशन

आपको बता दें कि भविष्य में मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर मेरठ के लाेगों का भी यहां पर आसानी से आ सकते है, पार्क के पास ही रैपिड ट्रेन का गाजियाबाद स्टेशन भी बनकर तैयार किया गया है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ व दिल्ली के लोगों का आना भी संभावित

मजेदार बात यह है कि इस पार्क के बनाने के बाद यहांं गाजियाबाद बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ व दिल्ली के लोगों का आना भी संभावित है। उन्होंने बताया कि पार्क के अंदर बटरफ्लाई गार्डन, फव्वारे, सोलर लाइट, पाथ-वे, साइकिल ट्रैक, वाच टावर, नर्सरी, प्ले ग्राउंड, फाउंटेन, लोटस पांड, फिश पांड, फॉरेस्ट रेस्टोरेंट, गार्डन कैफे के साथ ही यहां रिसर्च सेंटर भी होगा, जहां जैव विविधता से जुड़े शोध होंगे। हर वर्ग के लोग यहां आकर अपना मनोरंजन कर सकेंगे।

डायवर्सिटी पार्क में बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट

डायवर्सिटी पार्क की खास बात यह है कि इस जगह आपको 33 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता का एसटीपी लगेगा, जिससे नाले का पानी शोधित कर जलाशयों में भरा जाएगा। बायो डायवर्सिटी पार्क शहर की सुंदरता को बढ़ाएगा। बायो डायवर्सिटी पार्क में सेल्फी प्वाइंट को भी बनाया जाएगा। बच्चे, बूढ़े, जवान हर उम्र के लोग यहां मनोरंजन के लिए आ सकेंगे।  Ghaziabad News

गाड़ी का सनरूफ खोलकर रील बना रहे थे युवक, अचानक कैब चलाक पर कर दिया हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version