Ghaziabad News : नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख में एक महिला ने गाजियाबाद (Ghaziabad) की पार्षद व उसके पति के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट तथा छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि पार्षद पति शराब के नशे में था और पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया उल्टे उसका मोबाइल फोन लेकर घटना के सभी वीडियो डिलीट कर दी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट एसीई सिटी निवासी मोनिका (काल्पनिक नाम) ने बताया कि कि वह 10 फरवरी को गौर सिटी मॉल गई थी। वह टाइम जोन में अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ गेम खेल रही थी। इस दौरान वहां पहले से ही गेम खेल रहे गाजियाबाद की पार्षद के पति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पार्षद पति ने उसे धक्का मार दिया। महिला के मुताबिक उसके पति ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान गाजियाबाद की पार्षद ने भी उस पर हमला किया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
Ghaziabad News :
मोनिका के मुताबिक उसने 112 नंबर पर कॉल की। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को गौर सिटी चौकी पर ले आई। उन्होंने इस पूरी घटना की वीडियो चौकी इंचार्ज को दी जिसमें पार्षद व पार्षद पति मारपीट करते हुए दिख रहा है। मोनिका के मुताबिक चौकी इंचार्ज ने उनकी शिकायत नहीं ली और उन्हें थाना बिसरख भेज दिया। थाने में जाने के बाद भी पार्षद पति का मेडिकल नहीं कराया गया जबकि उसने शराब पी हुई थी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद व उसके पति के खिलाफ गाली गलौज मारपीट में छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बाइक पर घूम रहे हैं लुटेरे, चेन व मोबाइल निशाने पर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।