Site icon चेतना मंच

गाजियाबाद पुलिस का बड़ा एक्शन : कांवड़ियों के बवाल के बाद 2 दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास कुछ दिन पूर्व कांवड़ियों से टच हुई विजिलेंस विभाग की गाड़ी को कांवड़ियों ने तोड़ डाला था। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही की है।

क्या था पूरा मामला?

यह पूरा मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का था। जहाँ 29 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे विजिलेंस विभाग की गाड़ी से कांवड़िये को टक्कर लग गई थी। जिसके बाद काफी सारे कांवड़ियों मौके पर इकट्ठे हो गए और गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ शुरू कर दी थी। कांवड़ियों ने गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये और लाठी डंडों की मदद से गाड़ी के शीशे और लाइट तोड़ डाली थी । गुस्साए कांवड़ियों का गुस्सा बस यही शांत नहीं हुआ उन्होंने मिलकर गाड़ी को भी पलट दिया था।

वाहन चालक गिरफ़्तार

गाजियाबाद पुलिस कमीशनरेट के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया था कि वाहन चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। वाहन चालक का नाम अविनाश त्यागी है।अविनाश ने अनाधिकृत रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में प्रवेश किया था।श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चालक द्वारा यह गाड़ी हाई ड्रिल विजिलेंस के लिये चलाई जाती है। उन्होंने बताया था कि मामले की जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दरोगा और पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस मामले में गाजियाबाद पुलिस कमीशनरेट ने बड़ा एक्शन किया है। गाजियाबाद पुलिस कमीशनरेट ने दो दरोग़ा समेत पाँच पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों दरोगा और पुलिसकर्मी हादसे के समय वही पर तैनात थे। उनपर आरोप है कि उन्होंने कांवड़ियों के लिए बनाई गई रिज़र्व लेन में पुलिस लिखी बोलेरो को जाने से नहीं रोका था, जिसके बाद कांवड़ियों ने तोड़ फोड़ की। देखें वीडियो…

कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की दुकान देख गुस्से से तिलमिलाए कांवड़िए, जमकर की पत्थरबाजी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version