Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद को जल्द ही एक नई पहचान मिलने जा रही है और यह पहचान होगी हिंडन रिवर फ्रंट की। जिले के सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। सिंचाई विभाग ने इसकी प्राथमिक रिपोर्ट (प्राइमरी रिपोर्ट) तैयार कर ली है और अब डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के निर्माण की दिशा में काम तेज हो चुका है।

इस रिवर फ्रंट के विकास पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार से 50% अनुदान मिलने की उम्मीद है, जबकि शेष राशि राज्य सरकार, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) मिलकर जुटाएंगे। सांसद गर्ग ने बताया कि, यदि राज्य सरकार की ओर से सिर्फ 12.5% राशि दे दी जाती है तो 30 साल के लिए एनसीआर बोर्ड से लोन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

कहां से कहां तक बनेगा रिवर फ्रंट?

यह रिवर फ्रंट करहेड़ा पुल से लेकर हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक विकसित किया जाएगा। नदी के दोनों किनारों को आकर्षक स्वरूप देने के लिए पोल लगाए जाएंगे, ताकि अतिक्रमण रोका जा सके और रिवर फ्रंट की एक विशिष्ट पहचान कायम हो सके। इस परियोजना को लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें न केवल हरनंदी (हिंडन) नदी की सफाई और नाले टैपिंग का काम किया जाएगा, बल्कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन व सुविधाओं का भी भरपूर ध्यान रखा जाएगा।

रिवर फ्रंट पर होंगे ये प्रमुख कार्य

  • बच्चों के लिए खेल का मैदान
  • पाथवे और वॉकिंग ट्रैक
  • पार्किंग व सुरक्षा के लिए गार्ड रूम
  • म्यूजिकल फाउंटेन और सजावटी पौधे
  • टहलने के लिए हरा-भरा पार्क और बोटिंग की सुविधा

नोएडा में भी बन रहा भव्य हिंडन रिवर फ्रंट

सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, नोएडा में भी हिंडन रिवर फ्रंट को लेकर काम शुरू हो चुका है। वहां 2911 हेक्टेयर भूमि पर करीब 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में यह प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए गहन अध्ययन शुरू कर दिया है। यह रिवर फ्रंट गाजियाबाद और नोएडा की पहचान को नई ऊंचाई देगा और आने वाले वर्षों में दिल्ली-एनसीआर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक बन सकता है। Ghaziabad News

गाजियाबाद में बदमाशों ने थाने के सामने युवक को गोलियों से भुना, परिजनों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।