Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब बदमाश पुलिस थाने के बाहर भी हत्या करने से नहीं डर रहे हैं। बुधवार रात मुरादनगर थाने के बाहर (32 वर्षीय) युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रवि मूल रूप से मिल्क रावली गांव का निवासी था और कीटनाशकों (पेस्टिसाइड) का कारोबार करता था। युवक को बदमाशों ने थाने के सामने चार गोली मारी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह (19 जून) नाराज परिजनों ने मुरादनगर थाने के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया।

घर के बाहर चलाई गई गोली

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात सड़क पर खड़ी कार हटाने के मामूली बहस से यह विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद आरोपियों द्वारा पहले मृतक के घर के बाहर गोली चलाई गई। जब इसकी शिकायत करने युवक मुरादनगर थाने पहुंचा तो थाने के बाहर ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या कर बाइक सवार दो आरोपी बड़े आराम से मौके से फरार भी हो गए।

कार हटाने को लेकर हुई थी कहासुनी

मृतक रवि शर्मा (32 वर्षीय) के पिता रवींद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार को वह अपनी भतीजी को कार से लेने के लिए गांव के रास्ते की सडक़ पर गांव के बाहर खड़े थे। उसी दौरान गांव के ही मोंटू और अजय चौधरी नाम के दो युवकों से कार हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। रवि के पिता ने समझाया कि वे भतीजी को पिक करने आए हैं और आरोपी सड़क के किनारे से निकल सकते हैं। इसी बात पर दोनों आरोपी भड़क गए और वहां से धमकी देकर चले गए।

थाने के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग

विवाद के चलते पहले आरोपियों ने रवि शर्मा के घर के बाहर फायरिंग कर दी। दो गोलियां घर के गेट पर लगीं। घटना से डरे-सहमे रवि शर्मा अपने पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ मुरादनगर थाने में देर रात शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। परिजनों के अनुसार जब रवि थाने के बाहर खड़ा था तभी आरोपी मोंटू और अजय चौधरी बाइक से वहां पहुंचे और थाने के गेट के सामने ही रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां रवि को लगीं, जबकि उसके साथी बाल-बाल बच गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर हालत में रवि को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शव रखकर किया प्रदर्शन

आरोप है कि मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन हत्यारे रवि की हत्या कर वहां से फरार हो गए। घटना से गुस्साए परिजनों ने आज सुबह थाने के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। घटना के बाद मृतक रवि के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के आंसू नहीं रुक रहे हैं। परिजन डर और दहशत के माहौल में हैं। मामले में परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता और साहिबाबाद क्षेत्र से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस की आंखों में आंखें डालकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले फायरिंग, फिर थाने के बाहर हत्या, यह पुलिस की विफलता का बड़ा उदाहरण है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर तुरंत अंकुश लगाना होगा।

पहले भी जा चुका था जेल

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजय चौधरी और रवि शर्मा एक ही गांव के निवासी हैं। अजय को छह महीने पहले एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में मुरादनगर पुलिस ने जेल भेजा था। वह महज 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक, गांव में हुए ताजा विवाद के बाद अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की। पहले गांव में मारपीट और फायरिंग की गई फिर थाने के गेट पर रवि की हत्या कर दी गई।

मुरादनगर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुरादनगर थाने के सामने युवक की हत्या के मामले में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त ने सख्त एक्शन लिया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्ररेट के सोश मीडिया सेल ने बताया कि ग्राम मिलक रावली में दो पक्षों के मध्य के विवाद के सम्बन्ध में 18.06.2025 को रात्रि करीब 11:45 बजे थाना मुरादनगर के सामने हुयी फायरिंग की घटना जिसमें एक व्यक्ति रवि शर्मा को गोली लगने से मृत्यु होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद द्वारा थानाध्यक्ष, मुरादनगर उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर, थाने पर नियुक्त रात्रि अधिकारी उ.नि. सूबे सिंह तथा विवाद क्षेत्र से सम्बन्धित बी.पी.ओ. उ.नि. मोहित सिंह को निलम्बित कर दिया गया है।

Big Breaking : गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात, सूटकेस में मिला महिला का शव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।