Site icon चेतना मंच

गाजियाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मचा हडकंप

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात आया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद की गोली मारकर मौत की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Ghaziabad News

ये पूरा मामला गाजियाबाद जिले का बताया जा रहा है। जहां सोमवार को एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर कई बीमारियों से पीड़ित थे जिसकी वजह से वो तनाव में रहते थे। पुलिस का कहना है कि ये घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे की है।

तनाव से जूझ रहे थे इंस्पेक्टर

मृतक की पहचान 72 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल गौड़ के रूप में की गई है। जो नेहरू नगर कॉलोनी में निवास करते थे। जानकारी के अनुसार गौड़ ने सोमवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक एक गन हाउस से छुड़वा ली, जिसे चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान वहां जमा कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी काफी तनाव में रहते थे।

एसपी ने क्या कहा? Ghaziabad News

मामले  को लेकर एसीपी ने कहा कि, मृतक रिटायर्ड इंस्पेक्टर कथित तौर पर बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि और शुगर जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण तनाव में थे। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर की ठुड्डी के नीचे गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गाजियाबाद निवासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो कॉरिडोर के दोनों तरफ बनेगा टीओडी जोन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version