Tuesday, 3 December 2024

ये हैं गाजियाबाद के फेमस मार्केट,कम बजट में होगी धुआंधार शॉपिंग

गाजियाबाद की कुछ फेमस मार्केट, जहाँ से आप कर सकते हैं कम दामों में शॉपिंग

ये हैं गाजियाबाद के फेमस मार्केट,कम बजट में होगी धुआंधार शॉपिंग

Famous Market In Ghaziabad : गाजियाबाद की कुछ फेमस मार्केट, जहाँ से आप कर सकते हैं कम दामों में शॉपिंग। अगर आप गाजियाबाद या NCR में रहते हैं और खरीददारी के शौकीन हैं तो हम आपके लिए गाजियाबाद के बेहद सस्ते और अच्छे मार्केट की जानकारी लेकर आएं हैं । जहाँ से आप कम बजट में भी बेफिक्र होकर जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। क्या आप जानते है शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद भी बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहाँ हम आपको गाजियाबाद के कुछ बेहतरीन मार्केट की पूरी जानकारी दे रहे हैं ,जो आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है ।

तुराब नगर मार्केट (छोटा चाँदनी चौक)

गाज़ियाबाद में छोटा चाँदनी चौक के नाम से मशहूर तुराब नगर मार्केट गाजियाबाद के फेमस बाज़ारों में से एक है, जहाँ से आप दिल्ली के चाँदनी चौक जैसे अच्छे कपड़े सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इसलिए तुराब मार्केट को छोटा चाँदनी चौक भी कहा जाता हैं। तुराब नगर मार्केट गाजियाबाद का सबसे सस्ता और अच्छा मार्केट है। यहाँ आपको कपड़ों के अलावा सस्ते फुटवियर से लेकर ज्वेलरी तक कम दामों में मिल जाती है। यह मार्केट महिलाओं की शॉपिंग के लिए बेहद अच्छा है। यदि आप खरीदारी करके थक गए हैं और आपको भूख लगी है तो आप यहां के बेहतरीन फूड स्टॉल्स से खाना खा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मंगलवार के दिन यह बाजार बंद रहता है।

मार्केट का समय- सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक
पता- पुराना बस अड़्डा (गाजियाबाद)

गाँधीनगर मार्केट (गाजियाबाद का होलसेल शॉपिंग बाजार)

गाजियाबाद की गाँधी नगर मार्केट स्थानीय लोगों के बीच काफी फेमस है। यह बाजार होलसेल शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां आप कपड़ों से लेकर चूड़ियों तक, फुटवियर से लेकर फैशन वियर तक बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। यदि आपको सस्ते और अच्छे लहंगे के क्लैक्शन की जरूरत है तो आप कम बजट में यहाँ से शॉपिग कर सकते हैं।

समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
पता- गाँधीनगर (गाजियाबाद)

सदर बाजार (गाजियाबाद का स्टेशनरी शॉपिंग बाजार)

गाजियाबाद के वैशाली में सदर बाजार मार्केट है। जो कि गाजियाबाद का एक लोकल स्ट्रीट मार्केट है। वैशाली के लोग अक्सर शॉपिग करने के लिए इसी बाजार में आते हैं। यदि आप स्टेशनरी शॉपिंग करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि गाजियाबाद का यह मार्केट स्टेशनरी शॉपिंग के लिए ही जाना जाता है। यह बाजार रविवार को बन्द रहता है।

समय- सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक
पता- गौर सिटी 2 (गाजियाबाद)

चोपला मार्केट (सोफा, कुर्सी, डायनिंग टेबल के लिए फेमस)

Famous Market In Ghaziabad

गाजियाबाद का चोपला मार्केट फर्नीचर और लकड़ी के सामान के लिए बेहद फेमस है। यदि आपको सस्ते दामों में लम्बे समय तक चलने वाला सोफा, कुर्सी, डायनिंग टेबल आदि फर्नीचर की खरीदारी कम बजट में करनी है तो आप चोपला मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। चोपला मार्केट मंगलवार के दिन बन्द रहती है।

समय- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
पता- घंटाघर बाजार के पास (गाजियाबाद)

घंटाघर मार्केट (गाजियाबाद का सबसे पुराना बाजार)

गाजियाबाद स्थित घंटाघर बाजार सर्वाधिक पुराना बाजार है ,घंटाघर को गाजियाबाद का हृदय स्थल भी कहा जाता है। आपको बता दें इस शहर का फैशन यहीं से शुरू होता है और आपको एक बार शॉपिंग के लिए इस जगह को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यह बाजार खूबसूरत चूड़ियां, किचन आइटम्स और फैशन वियर के लिए बेहद फेमस है। घंटाघर मार्केट मंगलवार के दिन बन्द रहती है।

समय- सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक
पता- शहीद स्थल (नया बस अड्डा)

Famous Market In Ghaziabad

शॉपिंग करने के लिए हर किसी को एक सस्ते और अच्छी मार्केट की तलाश रहती है, जहाँ से आप अपने मन पसन्द का हर सामान कम बजट में खरीद सकें। जहाँ आपको कपड़ों से लेकर बैग तक, फुटवियर से लेकर जरूरत भर की छोटी-मोटी चीजों तक, सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाए, और महिलाओं के लिए इससे अच्छी कोई दूसरी बात हो ही नहीं सकती, कि आपको एक जगह से सब कुछ मिल जाए। तो ये थे गाजियाबाद के कुछ फेमस बाजार जहाँ से शॉपिग कर आप भी कह उठेंगे भई वाह !

अगर देखना है कुछ नया तो इस वीकेंड गाजियाबाद की इन जगहों पर जाना न भूले

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post