BSSC Inter Level: 3 साल में एग्जाम नहीं, सिर्फ फॉर्म! फिर बढ़ी लास्ट डेट, भड़के 30 लाख अभ्यर्थी

BSSC Inter Level भर्ती 2023 की आवेदन तिथि फिर बढ़ी। 30 लाख अभ्यर्थी नाराज। जानिए नई लास्ट डेट, पदों की संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी।

BSSC Inter Level भर्ती
BSSC Inter Level भर्ती
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar14 Jan 2026 05:04 PM
bookmark

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती एक बार फिर चर्चा में है। साल 2023 में निकली यह भर्ती अब 2026 में भी आवेदन प्रक्रिया में ही उलझी हुई है। आयोग ने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन, फीस जमा और फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बार-बार तारीख बढ़ाए जाने से परीक्षा का इंतजार कर रहे करीब 30 लाख अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

BSSC Inter Level भर्ती की लास्ट डेट फिर क्यों बढ़ी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 29 जनवरी 2026 कर दी है। वहीं आवेदन पत्र को पूरी तरह सब्मिट करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 कर दी गई है। आयोग का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों से आवेदन छूट गया था, उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। हालांकि अभ्यर्थियों का मानना है कि इससे परीक्षा प्रक्रिया और ज्यादा लंबी होती जा रही है।

2023 में निकली भर्ती अब 2026 तक भी अधूरी

BSSC सेकेंड इंटर लेवल भर्ती का विज्ञापन साल 2023 में जारी किया गया था। तब से लेकर अब तक न केवल पदों की संख्या कई बार बढ़ाई जा चुकी है, बल्कि आवेदन की अंतिम तिथि भी कई बार आगे बढ़ाई गई है। इस भर्ती के तहत कुल 24,492 पदों पर नियुक्ति होनी है। लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।

पहले भी लंबा खिंच चुका है इंटर लेवल एग्जाम

अभ्यर्थी यह भी याद दिला रहे हैं कि इससे पहले पहली इंटर स्तरीय भर्ती का विज्ञापन 2014 में निकाला गया था, जिसका फाइनल रिजल्ट आने में करीब सात साल लग गए थे। ऐसे में मौजूदा भर्ती को लेकर भी उम्मीदवारों के मन में आशंका बढ़ती जा रही है कि परीक्षा और रिजल्ट में कितना समय लगेगा।

30 लाख से ज्यादा आवेदन, फिर भी बढ़ रही तारीख

इस भर्ती में अब तक करीब 30 लाख आवेदन आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बावजूद बार-बार फॉर्म रीओपन करने और तारीख बढ़ाने से अभ्यर्थी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कई उम्मीदवारों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि यह दुनिया का शायद इकलौता एग्जाम है, जिसमें तीन साल तक सिर्फ फॉर्म ही भरवाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

एक यूजर ने लिखा कि 2023 से 2026 तक फॉर्म ही चल रहा है और परीक्षा कब होगी, इसका कोई भरोसा नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए सवाल किया कि आखिर कितने साल तक इस भर्ती का फॉर्म भरवाया जाएगा। लगातार बढ़ती तारीखों ने अभ्यर्थियों के धैर्य की परीक्षा ले ली है।

भर्ती में कितने पद और किस वर्ग को कितना आरक्षण

BSSC सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के तहत कुल 24,492 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 10,753 पद हैं। अनुसूचित जाति के लिए 3,407 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 231 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 4,185 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 2,678 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 811 पद आरक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2,427 पद तय किए गए हैं। कुल पदों में से 35 प्रतिशत यानी 7,816 पद महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत सुरक्षित रखे गए हैं।

योग्यता और आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं यानी इंटरमीडिएट पास रखी गई है। कुछ पदों के लिए इंटर के साथ कंप्यूटर टाइपिंग की योग्यता भी जरूरी है। सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा

BSSC इंटर लेवल भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट लिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

प्रीलिम्स में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे। पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए हैं। अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी किया जाएगा। कुल रिक्तियों के पांच गुना उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा तिथि को लेकर अब भी असमंजस

हालांकि आवेदन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है, लेकिन परीक्षा तिथि को लेकर आयोग की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थी असमंजस और नाराजगी की स्थिति में हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग परीक्षा को लेकर कब ठोस घोषणा करता है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

BSSC इंटर लेवल की बंपर भर्ती: 24,492 पद, आज आखिरी मौका, चूक गए तो पछताएंगे!

BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 में 24,492 पदों पर नियुक्ति होनी है। आज 13 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि है। योग्यता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

BSSC इंटर लेवल की बंपर भर्ती
BSSC इंटर लेवल की बंपर भर्ती
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar13 Jan 2026 03:53 PM
bookmark

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से इंटर पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आज 13 जनवरी 2026 रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आज आखिरी मौका है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत कुल 24,492 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने लगभग 9 साल बाद इतनी बड़ी इंटर लेवल भर्ती निकाली है, जिस कारण युवाओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक करीब 30 लाख आवेदन इस भर्ती के लिए आ चुके हैं।

BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 की पूरी जानकारी

बिहार सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के तहत अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में से 10,753 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। वहीं अनुसूचित जाति के लिए 3,407 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 231 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 4,185 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 2,678 पद और पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए 811 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2,427 पद तय किए गए हैं।

इस भर्ती में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत कुल 7,816 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखे गए हैं, जिससे महिला अभ्यर्थियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

योग्यता और आवेदन शुल्क

BSSC इंटर लेवल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं यानी इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। कुछ पदों के लिए इंटर के साथ कंप्यूटर टाइपिंग की योग्यता भी मांगी गई है। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखा गया है।

आवेदन की अंतिम तिथि

रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 है। वहीं भरे हुए आवेदन फॉर्म को पूरी तरह सब्मिट करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तय की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुछ पदों के लिए मुख्य परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन के लिए योग्य माना जाएगा।

प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न

BSSC इंटर लेवल की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

प्रीलिम्स पासिंग मार्क्स

इंटर लेवल प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे। पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए हैं।

नॉर्मलाइजेशन के आधार पर रिजल्ट

अगर परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में आयोजित होती है तो रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी किया जाएगा। आयोग प्रीलिम्स परीक्षा में कुल रिक्तियों से पांच गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित करेगा। यही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए BSSC इंटर लेवल भर्ती एक सुनहरा अवसर है। आज आवेदन का आखिरी दिन है, इसलिए किसी भी तरह की देरी न करें और तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

राजस्थान में क्लर्क भर्ती का बड़ा ऐलान! 12वीं पास के लिए 10,644 पदों पर भर्ती

राजस्थान में RSSB LDC भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी। 12वीं पास CET क्वालीफाई युवाओं के लिए 10,644 क्लर्क और कनिष्ठ सहायक पद, परीक्षा जुलाई 2026 मे।

राजस्थान क्लर्क भर्ती 2026
राजस्थान क्लर्क भर्ती 2026
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar13 Jan 2026 03:44 PM
bookmark

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने क्लर्क ग्रेड सेकेंड और कनिष्ठ सहायक के कुल 10,644 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर 2024 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। यानी वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने CET 12वीं लेवल परीक्षा पास की है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा मौका माना जा रहा है।

RSSB LDC भर्ती 2026 का पूरा विवरण

इस भर्ती के तहत अलग अलग विभागों में क्लर्क ग्रेड सेकेंड और कनिष्ठ सहायक के पद भरे जाएंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग के अंतर्गत राज्य के अधीनस्थ कार्यालयों में सबसे ज्यादा 9806 पदों पर कनिष्ठ सहायक की भर्ती होगी। इसके अलावा कृषि विपणन निदेशालय, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में भी पद निर्धारित किए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में लिपिक ग्रेड सेकेंड के पद शामिल हैं। कुल मिलाकर यह भर्ती 10,644 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

CET अनिवार्य होने से बढ़ी युवाओं की चिंता

इस भर्ती में केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने CET सीनियर सेकेंडरी लेवल क्वालीफाई किया है। इसी कारण प्रदेश के हजारों ऐसे युवा आवेदन से वंचित रह सकते हैं जिन्होंने CET परीक्षा नहीं दी थी। इसे लेकर युवाओं के एक वर्ग में नाराजगी भी देखी जा रही है और भर्ती को CET से बाहर रखने की मांग उठ रही है। हालांकि बोर्ड की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि भर्ती CET स्कोर के आधार पर ही होगी।

आवेदन तिथि और परीक्षा कार्यक्रम

RSSB LDC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 से शुरू होकर 13 फरवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। भर्ती कैलेंडर के अनुसार लिखित परीक्षा 5 और 6 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और परीक्षा पुराने सिलेबस के अनुसार ही होगी।

आयु सीमा और अतिरिक्त छूट की जानकारी

इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। राजस्थान के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष और आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष तक की आयु छूट दी जाएगी। इसके अलावा कुछ विभागों के लिए एक से तीन वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट भी दी गई है। पूर्व में भर्ती नहीं होने के कारण राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पदों पर तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से संबंधित योग्यता जैसे O Level, RSCIT, कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है। जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं में कंप्यूटर विषय पढ़ा है या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता है, वे भी आवेदन के पात्र होंगे।

आवेदन शुल्क और वेतनमान

सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। वहीं नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये है। सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क 400 रुपये ही निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 5 का वेतन मिलेगा। परिवीक्षा काल में नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के नियमों के अनुसार देय होगा।

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

यह भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र होंगे। पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित से सवाल पूछे जाएंगे जबकि दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी शामिल होगी। दोनों प्रश्नपत्र तीन घंटे के होंगे और प्रत्येक 100 अंकों का होगा। फेज वन में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को फेज टू में बुलाया जाएगा।

दूसरे चरण में हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को फेज वन में प्राप्त औसत अंक ही फेज टू में दिए जाएंगे। अंतिम चयन दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

युवाओं के लिए बड़ा अवसर

RSSB LDC भर्ती 2026 उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो लंबे समय से क्लर्क स्तर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। 10 हजार से ज्यादा पदों के साथ यह भर्ती राज्य की सबसे बड़ी भर्तियों में शामिल है। हालांकि CET की अनिवार्यता के कारण कई युवा इससे बाहर भी रह सकते हैं, लेकिन जिन्होंने CET क्वालीफाई किया है उनके लिए यह सुन

हरा मौका साबित हो सकता है।

संबंधित खबरें