Monday, 17 February 2025

जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport)…

जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर नौकरी करने को लेकर सुनहरा मौका आया है। जेवर एयरपोर्ट पर रोजगार पाने का सपना देख रहे ग्रेटर नोएडा के हजारों लोगों को अब जेवर एयरपोर्ट पर रोजगार दिया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport)  पर लोगों को विभिन्न श्रेणियों में रोजगार का मौका मिलेगा।

रोजगार के लिए करेंगे जागरूक

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (All India Gurjar Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी ने स्वर्ण नगरी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि महासभा 27 और 28 फरवरी को शहीद विजय सिंह पथिक (Vijay Singh Pathik) की जयंती मनाएगी। दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल मिलाकर 4 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें युवाओं और महिलाओं को जेवर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नौकरियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दो दिवसीय का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम में जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी से लेकर हर एक सूचना ग्रेटर नोएडा के महिला और पुरुष युवाओं को दी जाएगी।

अप्रैल में शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट

आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के संचालन की तैयारी तेजी के साथ चल रही है। 17 अप्रैल 2025 से यहां पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है।

जेवर एयरपोर्ट पर निकली हैं बंपर वेकेंसी

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर एक रनवे बनकर तैयार भी हो चुका है। जानकारी के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट पर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, कस्टमर एक्सपीरियंस एजेंट और मैनेजर कस्टमरकेयर तथा अन्य फील्ड वर्क के लिए नौकरियां होंगी। 01 से 10 साल के अनुभव वाले इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग विभागों में नौकरियों की वेकेंसी की पूरी जानकारी हम जल्दी ही आपके साथ साझा करेंगे। Greater Noida :

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post