Noida news : नोएडा ग्रेटर नोएडा में कमिश्नरेट पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ़तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़की बनकर दोस्ती व शादी का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपी शादी का पहले प्रस्ताव देते थे, िफर लडकियों के भाई बनकर बात करते थे। िफर उन्हें गाली गलौच करते हुए जेल भिजवाने की धमकी देकर फंसा लेते थे, जिसके बाद शुरू होता था ठगी का खेल। पुलिस में फंसाने की धमकी देकर आरोपी लाखों रुपए वसूलते थे, िफर नए मुर्गे की तलाश में निकल जाते थे।
लड़की का भाई या पिता बनकर फंसाते थे जाल में
थाना सूरजपुर पर एक शख्स ने पांच जुलाई शिकायत दर्ज कराई गई कि अज्ञात व्यक्तियों ने लड़की बनकर सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) के माध्यम से भिन्न-भिन्न मोबाइल नम्बरों से उनसे संपर्क स्थापित करते हुए स्वयं को अविवाहित लड़की बताकर विवाह का प्रस्ताव दिया। वादी को विश्वास में लेकर विभिन्न बहानों (जैसे मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट, शादी की तैयारी आदि) बहाने बनाकर वादी से कुल 4,50,000 रूपये की ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे ऐंठे।
पुलिस ने की शख्स कार्रवाई
थाना सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया समे सभी प्लेटफार्म से डाटा एकत्रित करते हुए तकनीकी साक्ष्यों व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से आरोपी अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में दो मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अपराध करने का तरीका
आरोपियों द्वारा काल्पनिक नाम मानसी, संजू व नंदनी की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीडित की इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की बनकर दोस्ती व शादी का झांसा दिया गया। उनके द्वारा कभी मानसी नाम से, तो कभी संजू नाम से व कभी नंदनी के नाम से ऑनलाईन पैसा मांगना शुरु कर दिया गया। जब वादी द्वारा शादी करने की जिद की गयी तो आरोपियों द्वारा कथित लड़कियो के भाई बनकर लड़कियो से गंदी बात करने को लेकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई व गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये नगद प्राप्त कर ले गये। Noida news
सावधानी हेतु अपील
सामान्य नागरिकों से अपील की जाती है कि वे सोशल मीडिया पर अजनबी व्यक्तियों से दोस्ती करते समय अत्याधिक सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी या आर्थिक सहायता बिना सत्यापन के साझा न करें। यदि इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाना या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। Noida news
गिरफ़तार आरोपियों का विवरण
23 वर्षीय अमित उर्फ आरव पुत्र कमलेश कुमार निवासी केशवपुरम, थाना केशवपुरम, दिल्ली।
24 वर्षीय मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद बिलाल सबगा निवासी पीतमपुरा, थाना मौर्य एन्कलेव, उत्तर पश्चिम दिल्ली। Noida news
इस महिला के लिए वरदान बन गई नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।