Sunday, 23 March 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 में शामिल होंगे 257 गांव, करोड़ों लोगों के मिलेगा फायदा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के फेज-2 को बसाने के लिए 105 मीटर चौड़ी रोड को एक अहम मार्ग…

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 में शामिल होंगे 257 गांव, करोड़ों लोगों के मिलेगा फायदा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के फेज-2 को बसाने के लिए 105 मीटर चौड़ी रोड को एक अहम मार्ग के रूप में देखा जा रहा है। 2041 मास्टरप्लान के तहत यह 24 किलोमीटर लंबी रोड हापुड़ और एनएच-24 से होते हुए गढ़, ब्रजघाट, गजरौला और मुरादाबाद जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने का कार्य करेगी, जिससे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। खास बात यह है कि इस रोड के दोनों ओर औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को रोजगार और आवास के अवसर मिलेंगे।

न्यू नोएडा से सटे होंगे फेस-2 के कई सेक्टर

इस प्लान में फेज-2 के कई सेक्टर न्यू नोएडा से सटे होंगे जिससे इस क्षेत्र में विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही 105 मीटर चौड़ी रोड के आसपास का क्षेत्र फोकस में होगा, जहां इंडस्ट्री और रेजिडेंशियल सेक्टर बनाए जाएंगे। इस क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा फेस-2 को बसाने के लिए कुछ गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उद्योग के लिए 14192 हेक्टेयर जमीन रिजर्व की गई है, जो 25.4 प्रतिशत है, जबकि आवासीय क्षेत्रों के लिए 9736.74 हेक्टेयर जमीन रिजर्व की गई है जो 17.4 प्रतिशत है।

तेज होगी विकास की गति

सर्विस रोड बनाने की योजना के तहत इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा, जिससे एनएच-9 के जरिए ग्रेटर नोएडा और न्यू नोएडा के लोग दिल्ली, गाजियाबाद और गढ़ जैसे शहरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित होगा और विकास की गति तेज होगी।

क्षेत्र की कनेक्टिविटी में होगा सुधार

ग्रेटर नोएडा के इस महत्वपूर्ण 105 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण पिछले 12 साल से अधूरा पड़ा हुआ था। इसके लिए पहले ही 1,200 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके थे, लेकिन अब फिर से इसे पूरा करने की योजना बनाई जा रही है। इस रोड को परी चौक से लेकर बोड़की तक और अब हापुड़ तक जोड़ने की योजना है जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में और सुधार होगा। Greater Noida News

अब 230 एकड़ में नोएडा फिल्म सिटी का होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post