Site icon चेतना मंच

टाटा पंच में भरी थी 400 बोतल शराब , बिहार में करनी थी तस्करी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात शराब की बड़ी खेप पकड़ी है जो हरियाणा (Haryana) राज्य से लेकर बिहार ले जाई जा रही थी । हालाँकि आबकारी विभाग के चंगुल से शराब तस्कर भाग निकला ।

आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर हरियाणा की शराब को नोएडा ग्रेटर नोएडा से होते हुए बिहार जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना मिलते ही तुरंत आबकारी निरीक्षक ने तस्कर को पकड़ने का प्लान तैयार किया।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर 143 मेट्रो स्टेशन के पास एक टाटा पांच को रोकने का प्रयास किया तो वह बचकर भाग निकला ।जब अधिकारियों ने तस्कर की गाड़ी का पीछा किया तो वह सफीपुर गांव के कट के पास पहुंचकर झाड़ियां व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

Greater Noida News

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें टाटा पांच गाड़ी में रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लैडेट व्हिस्की मिली जो हरियाणा में बनी थी 108 बोतले रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लैडेट व्हिस्की ,192 सिग्नेचर रेयर एजेड व्हिस्की मिली। कुल मिलाकर गाड़ी में 400 बोतल शराब थी।
थाना नॉलेज पार्क के निरीक्षक ने बताया कि तस्कर की गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है। गाड़ी सुशील कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है और ज़ब्त की गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। यह शराब हरियाणा से बिहार के सीता मणि ले जाई जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। Greater Noida News:

रतन टाटा की अधूरी प्रेम कहानी, जानिए क्यों नहीं की थी Ratan Tata ने शादी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version