Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर में महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ लोहे के फर्मों को वापस ना लौटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी उससे लोहे के फर्मे किराए पर ले गया था और उन्हें वापस नहीं किया।
ग्राम डूंगरपुर निवासी अनीता पत्नी मनोज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव में ही शटरिंग की दुकान है। 4 मार्च को गढ़ी मोहल्ला कस्बा दनकौर निवासी बृजेश उनके यहां पहुंचा और कंस्ट्रक्शन के दौरान कंक्रीट के लोहे भरने के लिए लोहे के फॉर्म किराए पर मांगे। बृजेश कई बार में उसके यहां से फर्मे की 50 प्लेट ले गया।
काफी समय बीतने के बाद जब बृजेश ने उसे फर्मों का किराया नहीं दिया तो उसने अपने किराए के पैसे और फर्मे वापस मांगे। जिसे उसने देने से इनकार कर दिया। पीडि़ता के मुताबिक उसने कई बार आरोपी से पैसे और फर्मे में देने को कहा लेकिन उसने कोई उत्तर नहीं दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। Greater Noida News