Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा का एक ऐसा मेला जहां आस्था और संस्कृति का होता है अनूठा संगम

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर आज कल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले 9 दिनों से यूपी के ग्रेटर नोएडा में ऐतिहासिक बाराही मेला क्षेत्र की जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। प्राचीन बाराही मेले में आस्था, विश्वास और लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखाने को मिलता है। ग्रेटर नोएडा में चल रहे प्राचीन बाराही मेले को लेकर जुड़ी आस्था दूर-दूर से ग्रामीणों व शहरवासियों को अपनी ओर खींचती है।

सूरजपुर में चल रहा है मेला

यूपी के शहर ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के नौवें दिन लोक कला मंच से हरियाणा, राजस्थानी लोक संगीत, नृत्य की झलक साफ दिखाई दी। राजस्थान से आए राजबाला एंड पार्टी के कलाकारों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं सिकंदरनाथ एंड बीन तुंबा पार्टी के कलाकारों ने खासी प्रस्तुति दीं। बाराही मेले में रागनियों की धूम रही। उपेंद्र राणा, सरिता कश्यप एंड पार्टी के शीशपाल भाटी, तेजवीर विधूडी, दीपक नागर, काजल तोमर कलाकारो नें एक से बढ कर एक प्रस्तुति हुए खूब वाहवाही लूटी। जब कि अंजलि चौधरी और सोनी तारा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए खूब धमाल मचाया। इस बार 12 दिवसीय ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 में रागनी कार्यक्रमों में ज्ञानेदं्र सरदाना, तरूण बालियान एंड पार्टी के बाद उपेदं्र राणा और सरिता कश्यप एंड पार्टी ने बाजी मार ली। उपेंद्र राणा, तेजवीर विधूडी और काजल तोमर ने पृथ्वी सिंह- रानी किरणमई के किस्से से 5 रागनी करते हुए खूब वाहवाही लूटी। रागनी गायक तेजवीर विधूडी ने– मैने बहू बदल दी चार, पर एक न ढंग की आई…….. प्रस्तुत की तो श्रोता गद्गद हो उठे। दीपक नागर ने महाभारत के किस्से से रागनी प्रस्तुत की।

Greater Noida News

स्कूल के बच्चों ने बांध समां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला मेंं आर्य दर्शन पब्लिक स्कूल और भारती पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन छात्रों ने नाटिका के जरिए सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूकता का संदेश भी दिया। शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले इन स्कूली बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपेंद्र राणा और सरिता कश्यप एंड पार्टी के कलाकारों को भी शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 02 मई-2024, गुरूवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा जेआर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में कालू इंदौर, सक्कू राजस्थानी एंड पार्टी, अन्नु चौधरी, संतराज नागर, हनुमान पोसवाल, जगत दायमा, बबली वर्मा लोहारू आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।

Greater Noida News

इनको हाथों में मेला प्रबंधन

ग्रेटर नोएडा में चल रहे प्राचीन बाराही मेले का प्रबंधन शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और रूपेश चौधरी, हरि शर्मा, राजकुमार नागर, देवा शर्मा, राजेश शर्मा, विशाल गोयल आदि मेला समिति के पदाधिकारियों पर है।

रूस से आया था स्कूलों को बम से उड़ाने वाला ई-मेल, हो रही है जांच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version