Greater Noida News : इन दिनों इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर को दबे पांव घर में घुसकर महिला पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए हैं और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आवारा पशुओं को लेकर किए जाने वाले दावों पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक बंदर किचन का दरवाजा खोलकर कमरे में दाखिल हो जाता है और किचन में काम कर रही महिला पर अटैक कर देता है। जहां एक तरफ नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक फिर से देखने को मिल रहा है। वहीं इस कदर घरों में घुसकर बंदरों को हमला करते देख लोगों के दिल में खौफ पैदा हो गया है।
दबे पांव घर में घुसा बंदर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन के अंदर आराम से काम कर रही है। इसी दौरान बंदर किचन का दरवाजा खोलता है और किचन में दाखिल हो जाता है। जब महिला की निगाह अचानक बंदर पर पड़ती है तो वो चीख-पुकार कर वहां से भागने की कोशिश करती है। इतने में ही बंदर महिला पर अटैक कर देता है। हालांकि महिला किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भाग खड़ी होती है। जिसके बाद बंदर किचन में तहस-नहस करना शुरू कर देता है। बंदर के इस करतूत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। देखें वीडियो…
महिला हुई अस्पताल में भर्ती
खबरों की मानें तो बंदर के हमले से महिला घायल हो गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रेटर नोएडा का ये वीडियो वायरल होने से बाद से लोगों में गुस्सा बना हुआ है। वहीं ये वीडियो सामने आने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवारा पशुओं के लिए किए गए दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद नाराज सोसायटी वालों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सख्ती के बावजूद लोग अपने घरों में पाल रहे मौत का सामान, पिटबुल ने फिर खेला खूनी खेल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।