Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में चली बड़ी छापेमारी , चोरों पर लगाया गया 47 लाख का जुर्माना

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा: बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी। एनपीसीएल की टीम ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के देवला, कुलेसरा, रावल और जगनपुर गांव समेत शहरी क्षेत्र में भी छापेमारी की और लोगों को भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा।

ग्रेटर नोएडा के गांव देवला में छापेमारी के दौरान सचिन भाटी के यहां 14 दुकानों और किराए के 30 कमरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। परिसर की जांच के दौरान पता चला कि सचिन के स्वामित्व वाली आर्य मार्केट और 30 कमरों में मीटर की इनकमिंग वायर को काटकर उसे आउटगोइंग वायर में जोड़कर मीटर को बायपास करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी। अपने नाम पर बिजली कनेक्शन होते हुए भी सचिन भाटी अवैध तरीके से 30 किलोवाट का लोड जोड़कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

Greater Noida News in Hindi :

देवला के अलावा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कुलेसरा, रावल और जगनपुर गांव में भी बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया। कुलेसरा में भारती सिहं, रावल में रतन सिंह और जगनपुर में जयवरी सिंह को भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा एनपीसीएल की टीम ने ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्र में भी बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। सेक्टर गामा –2 में भंवर सिंह और बीटा–2 में पवन कुमार के यहां भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई।

ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरों के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के कुल 25 मामले दर्ज किए गए। इस पूरे अभियान में बिजली चोरी में शामिल लोगों पर 129 किलोवाट बिजली चोरी का लोड दर्ज कर 34 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रेटर नोएडा एकमात्र ऐसा शहर है जहां एनसीपीएल कंपनी के माध्यम से प्राइवेट बिजली सप्लाई की जा रही है। एनपीसीएल इन दिनों आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटरों के डेटा का सटीक विश्लेषण करता है, जिससे बिजली चोरी करने वालों की पहचान आसान हो गई है। एनपीसीएल आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने वाला है, और एनपीसीएल प्रबंधन सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि वो वैध कनेक्शन लेकर मीटर के जरिए ही बिजली का उपयोग करें।

उत्तर प्रदेश के ढ़ेर सारे युवाओं में है यूनिकॉर्न बनाने की क्षमता, नवीन तिवारी का दावा

Exit mobile version