Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की तारीख तय हो गई है। जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की तारीख की अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। चेतना मंच को सरकारी सूत्रों से खबर मिली है कि जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने की तारीख फाइनल हो गई है।
इस तारीख से शुरू हो जाएगी जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान
जेवर एयरपोर्ट पर तेजी से चल रहा है निर्माण का काम
जेवर एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी और यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बतया कि हमारी कोशिश है कि सितंबर से घरेलू और कार्गो उड़ानें शुरू कर दी जाएं। अंतरराष्ट्रीय सेवा 15 नवंबर से शुरू हो सकती है। अंतिम फैसला शासन स्तर से लिया जाएगा। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा है। यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर स्विस कंपर्नी Zurich Airport International बना रही है। शुरुआत में एक रनवे और एक टर्मिनल के साथ ऑपरेशन शुरू होगा। भविष्य में जेवर एयरपोर्ट को 6 रनवे और कई टर्मिनल तक विस्तार देने की योजना है।