Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव श्योराजपुर में खेत में तारबंदी को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि खुद को भाजपा नेता बताने वाला प्रमोद भाटी दूसरे पक्ष के बलराज भाटी का उस वक्त विरोध कर रहा था जब वो अपने खेतों में तारबंदी कर रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रमोद ने अपने साथियों के साथ मिलकर बलराज व उसके परिवार वालों को जमकर पीटा। ज्यादातर लोगों को गंभीर चोटें आयी है। इस खूनी संघर्ष में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
श्योराजपुर गांव के निवासी बलराज भाटी के बेटे अभिषेक ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रमोद भाटी उनसे झगड़ा करने की ताक में बैठा था। शनिवार को बाहर से आने वाले पशुओं से खेत को बचाने के लिए बलराज तारबंदी करने लगे तो प्रमोद भाटी ने इसका विरोध किया। इसी दौरान मारपीट हो गई। बलराज के परिवार के आठ लोग को पीट-पीटकर घायल किया गया। सभी के सिर में गहरी चोटें हैं।
अभिषेक का आरोप है कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्यवाही नहीं कर रही है। प्रमोद भाटी की भाजपा नेताओं से अच्छी पकड़ है इसलिए पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। जबकि मौके पर हथियारों से हमला किया गया मगर इसे साधारण मारपीट का मामला बताकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। Greater Noida :
खुशी से झूमे नोएडा के डॉग लवर्स, रंग-बिरंगे डॉग से भरा शिवालिक पार्क
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।