Tuesday, 8 July 2025

अच्छी किस्मत कह दें या फिर यमराज की छुट्टी! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टला बड़ा हादसा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ऊंची इमारत…

अच्छी किस्मत कह दें या फिर यमराज की छुट्टी! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टला बड़ा हादसा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ऊंची इमारत से प्लास्टर का भारी हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में हुआ, जहां गिरा हुआ प्लास्टर सीधे नीचे खड़ी दो कारों पर जा गिरा।

कारों पर टूटा प्लास्टर का कहर

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अरिहंत आर्डेन सोसाइटी की है। बताया जा रहा है कि प्लास्टर गिरने से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दोनों कारों में कोई भी मौजूद नहीं था वरना मामला और गंभीर हो सकता था। सोसाइटी में रहने वाले लोग इस घटना के बाद दहशत में हैं और बिल्डिंग की सुरक्षा व मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

बड़ी लापरवाही या किस्मत का साथ?

आबाद सोसाइटी में प्लास्टर का इतना बड़ा टुकड़ा गिरना किसी बड़ी लापरवाही की तरफ इशारा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोसाइटी में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरे मामले की सूचना बिसरख थाने को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन और सोसाइटी प्रबंधन से जानकारी जुटाई है। हालांकि किसी के घायल न होने के कारण मामला फिलहाल शांत है।

निवासियों की मांग: जल्द हो स्ट्रक्चरल ऑडिट

सोसाइटी के लोगों ने मांग की है कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों। साथ ही, मेंटेनेंस एजेंसी पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ग्रेनो में आठ साल से रजिस्ट्री का है इंतजार, कानूनी पेंच में फंसे 8 हजार परिवार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post