Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरवासियों और ग्रामीण इलाकों के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। प्राधिकरण के CEO एन.जी. रवि कुमार की पहल पर 16 सेक्टरों और गांवों में आधुनिक सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से 12 स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि शेष 4 स्थानों पर जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है।

25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

इन सामुदायिक केंद्रों पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। CEO ने परियोजना विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां सामुदायिक केंद्र पहले से नहीं हैं वहां नए बनाए जाएं और जहां पुराने केंद्र जर्जर हो चुके हैं उनकी मरम्मत की जाए। इन केंद्रों का निर्माण दो मंजिला ढांचे के रूप में किया जा रहा है जिनमें हर तरह की आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।

क्या-क्या होगा सामुदायिक केंद्रों में?

भूतल पर: लॉबी, पार्टी हॉल, किचन, स्टोर रूम, एक कमरा, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय।

पहली मंजिल पर: लॉबी, लाइब्रेरी, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय।

पार्किंग: हर केंद्र में लगभग 50 वाहनों की पार्किंग सुविधा।

कहां-कहां बन रहे हैं सामुदायिक केंद्र?

ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन, स्वर्ण नगरी, चिपियाना बुजुर्ग। वहीं जल्द शुरू होने वाले सामुदायिक केंद्र में सेक्टर-3,  सिरसा, डाढ़ा, लुक्सर शामिल है।

समय पर निर्माण और सुविधा का विस्तार

परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि इनमें से कई सामुदायिक केंद्र वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे। CEO एन.जी. रवि कुमार ने साफ निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा हो, ताकि लोगों को सामाजिक आयोजनों और सामूहिक जरूरतों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह पहल न केवल बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेगी, बल्कि सेक्टरवासियों और ग्रामीणों के लिए सामुदायिक जीवन को और भी सहज और सुलभ बनाएगी। Greater Noida News

नोएडा में शुरू होने वाली है बड़ी पहल, 38 जगह बनेंगे नए आइलैंड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।