Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा का भविष्य अब और चमकने वाला है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के तहत विकसित हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक नया औद्योगिक अध्याय लिखा जा रहा है। EMC 2.0 यानी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के तहत तीन बड़ी कंपनियां यहां करीब 4000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इससे न केवल हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह इलाका जल्द ही उत्तर भारत का अगला इलेक्ट्रॉनिक हब बनने की राह पर है।
तीन कंपनियों को LOI
YEIDA ने तीन बड़ी कंपनियों को एयरपोर्ट क्षेत्र में यूनिट लगाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किया है। इनमें से दो कंपनियों को सेक्टर-10 में बने EMC 2.0 क्लस्टर में जगह दी जाएगी जो कुल 206 एकड़ में फैला है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की मंजूरी से संचालित यह क्लस्टर पहले से ही हैवेल्स इंडिया जैसे दिग्गज निवेशकों को आकर्षित कर चुका है जिसे 50 एकड़ जमीन पहले ही मिल चुकी है।
अंबर इंटरप्राइजेज को 100 एकड़ जमीन
अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को सेक्टर-8 में 100 एकड़ ज़मीन आवंटित की गई है। कंपनी यहां एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी जिससे हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर तैयार होंगे। वहीं, एसेंट कंपनी पीसीबी (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) निर्माण के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम की तैयारी में है। तीसरी कंपनी, ओरियन प्रो तोशी ऑटोमेटिक सिस्टम, भी निवेश की तैयारी कर रही है, जिसका विवरण जल्द सामने आएगा।
4000 करोड़ का बंपर निवेश
इन तीनों कंपनियों का संयुक्त निवेश करीब 4000 करोड़ रुपये होगा। इससे जहां क्षेत्र की औद्योगिक ताकत बढ़ेगी, वहीं YEIDA को नई पहचान भी मिलेगी। अब तक इस क्षेत्र में 8 कंपनियां निवेश कर चुकी हैं, और ये तीन नए नाम इस ग्रोथ स्टोरी में नए अध्याय जोड़ेंगे।
रोजगार-कनेक्टिविटी और संभावनाओं की बयार
इन प्रोजेक्ट्स के साथ ही ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण मिलकर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बेहतर करने में जुटे हैं। बेहतर सड़कें, बिजली, पानी और सुरक्षा के इंतज़ाम किए जा रहे हैं, ताकि देश-विदेश की और भी कंपनियां यहां निवेश के लिए आकर्षित हों। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र उत्तर भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक और इंडस्ट्रियल हब के रूप में अपनी पहचान बना लेगा। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, अब चुकानी होगी हर बूंद की कीमत!
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।