Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरूद्ध बड़ी पंचायत करेंगे किसान, जारी है धरना

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर किसानों का धरना 11वें दिन भी जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने घोषणा की है कि जल्दी ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरूद्ध किसानों की बड़ी पंचायत की जाएगी। पंचायत में प्राधिकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना जारी

Greater Noida News 

आपको बता दें कि 10 फीसदी भूखंड देने, आबादी के मामलों का निपटारा करने समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने दस दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। यह धरना 11वें दिन भी जारी है।

ग्रेटर नोएडा परी चौक पर गाड़ियां रोक, उतारे हूटर व काली फिल्मे

किसानों की बड़ी पंचायत की जाएगी

Greater Noida News 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करार नियमावली के तहत जिन किसानों की जमीन ली थी, उनको 10 फीसदी भूखंड और 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा देने 47 की शर्त शामिल है, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों शर्तों को पूरा नहीं किया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों शर्तों को पूरा नहीं किया

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मुखिया का कहना है कि जब तक उनकी सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना खत्म नहीं होगा। दो दिनों में महापंचायत की रूपरेखा तैयार करके तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। महापंचायत में करीब 5 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।

Greater Noida News

उत्तर प्रदेश सरकार ने रचा नया इतिहास, हो रही है तारीफ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version