Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में बनने जा रही फिल्म सिटी का शिलान्यास 16 जून को किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। ग्रेटर नोएडा की फिल्म सिटी प्रदेश को सिनेमा और पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। इस परियोजना का विकास भूटानी ग्रुप और फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की साझेदारी में किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 23 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होगा जिसका नक्शा यमुना प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।

योजना के मुताबिक, पहले चरण का निर्माण कार्य अगले 18 महीनों में पूरा करना अनिवार्य होगा। अगर तय समयसीमा में काम पूरा नहीं होता, तो कंपनी पर प्रति दिन ₹10 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। फिल्म सिटी में साउंड स्टूडियो, स्थायी सेट, फिल्म यूनिवर्सिटी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। साथ ही इसे एक पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित करने की योजना है, जिससे रोजगार और निवेश दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन केंद्र के रूप में भी होगा विकास

फिल्म सिटी न केवल शूटिंग का गढ़ बनेगी, बल्कि इसे एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यहां पर विश्व के प्रमुख शहरों और ऐतिहासिक इमारतों की प्रतिकृतियां, साथ ही शूटिंग के लिए अस्पताल, स्कूल, जेल, एयरपोर्ट, मंदिर आदि के स्थायी सेट तैयार किए जाएंगे। भविष्य में मॉल, कार्यालय और आवासीय विला जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर को मिल रहा बल

यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी के लिए आवश्यक बिजली, पानी और सड़क कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने की दिशा में काम कर रहा है। सेक्टर-21 में नया बिजली सब-स्टेशन और रेनीवेल वॉटर सिस्टम की योजना भी शामिल है। फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ा जाएगा जिससे इसका संपर्क और भी बेहतर होगा।

नोएडा बनेगा नया मायानगरी, इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।