Friday, 21 March 2025

ग्रेटर नोएडा में लगी आग, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्वस्थम अस्पताल के करीब आज सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी…

ग्रेटर नोएडा में लगी आग, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्वस्थम अस्पताल के करीब आज सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अस्पताल के आसपास के इलाकों को कराया गया खाली

आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत अस्पताल के आसपास की जगह खाली करवाई गई। खासतौर पर अस्पताल के बगल में बने प्ले स्कूल से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पास के खुले मैदान में ले जाया गया। अस्पताल में आग लगने की वजह से सामने खड़ी बाइक समेत कई अन्य सामान जल गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अभी तक की जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

स्वस्थम अस्पताल जिस क्षेत्र में स्थित है, वह छह प्रतिशत प्लॉट पर बना हुआ है। उसके आसपास कई कमर्शियल गतिविधियां संचालित होती हैं। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। Greater Noida News

दिल्ली में प्रदूषण-कोहरे का डबल अटैक, प्रभावित हुई रेलवे सर्विस, 18 ट्रेनें लेट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post