Site icon चेतना मंच

पैसे देने के बहाने बुलाया घर फिर की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Greater Noida Crime News

Greater Noida Crime News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दिन पर दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। पुलिस के कड़ी कार्रवाई के बाद भी अपराध पर रोक नहीं लग रही है। इसी कड़ी में एक मामला थाना दादरी से सामने आया है। जहां तीन लोगों के खिलाफ उधार दिए गए रुपए वापस मांगने पर गोली मारने के अरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायालय के निर्देश पर दादरी थाने में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

पैसे देने के बहाने बुलाया था घर

इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम अच्छेजा निवासी राकेश ने बताया कि उनके बेटे तनुष से अयोध्यागंज दादरी निवासी राजेश गुप्ता और उनके बेटे अभय, ऋषभ गुप्ता ने एक करोड़ 45 लख रुपए उधार लिए थे। राजेश गुप्ता के पिता दाल चंद्र ने अपने मकान का एग्रीमेंट टू सेल 12 दिसंबर 2022 को उनके पुत्र और भाई के पक्ष में कर दिया था। राकेश के मुताबिक बीते 10 जनवरी को ऋषभ गुप्ता ने उनके बेटे तनुज के मोबाइल पर फोन कर उसे पैसे देने के बहाने अपने घर बुला लिया। तनुज जब अभय गुप्ता के घर पहुंचा तो वहां मौजूद अभय गुप्ता ऋषभ गुप्ता और राजेश गुप्ता ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तीनों आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया। अभय ने पिस्तौल से उसके बेटे पर गोली चला दी, जो उसके बाएं हाथ में लगी। इसके बाद किसी तरह उसका बेटा वहां से जान बचाकर भागा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस घटना के बारे में पीडि़त ने मामले में थाना दादरी में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version